नरवाना में हों रही इस अनोखी शादी की हर कोई कर रहा है चर्चा, जानें क्या है खास

नरवाना । शादी-समारोह में आजकल आप देख रहे हैं कि लोग लाखों-करोड़ों रुपए तक खर्च कर रहे हैं. महंगे होटलों से लेकर बड़े-बड़े बैंक्वेट हॉल शादी समारोह आयोजित करने के लिए बुक किए जाते हैं और दिखावे की इस दुनिया में लोग इसे अपनी शान भी समझने लगे हैं.

SADHI

लेकिन हरियाणा के नरवाना क्षेत्र के इतिहास में हों रही इस शादी समारोह का आयोजन अपने-आप में अनोखा होगा. इस अनोखी शादी का आयोजन किसी बड़े पैलेस में नहीं बल्कि नरवाना- हिसार रोड़ पर स्थित राधेश्याम गऊशाला में किया जाएगा. यह शादी 11 दिसंबर को होगी. शादी समारोह का प्रोग्राम किसी मामूली व्यक्ति का नहीं है बल्कि बिजनेसमैन कैलाश गोयल के बेटे अंशुल के विवाह का है. खाने-पीने की व्यवस्था, जयमाला से लेकर फेरे लेने तक की सब रस्म गऊशाला में ही आयोजित की जाएगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कैलाश गोयल राजेश गोयल के भाई हैं,जो कोई आम शख्स नहीं है कि पैसे बचाने के लिए गऊशाला में शादी का प्रोग्राम कर रहे हैं. राजेश गोयल मूल रूप से नरवाना निवासी हैं और आजकल दिल्ली में सहकारी आवास वित्त निगम के अध्यक्ष व बड़े बिजनेसमैन हैं.

कैलाश गोयल ने कहा कि हमारे परिवार की शुरुआत से ही गायों की सेवा करना प्राथमिकता रही है. उन्होंने कहा कि गाय हमारी माता है और हमें उनकी पूजा करनी चाहिए. समाज में एक सकारात्मक संदेश देने के लिए हम बेटे की शादी का प्रोग्राम गऊशाला में आयोजित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शादी वैदिक परंपरा के अनुसार ही होनी चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit