जींद । 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली में हुए उपद्रव के बाद किसान आंदोलन को उग्र होने से रोकने के लिए और असामाजिक शरावती तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर अफवाह एवं भड़काऊ पोस्ट डालने से रोकने के लिए सरकार द्वारा हरियाणा के 17 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी. कुछ दिनों बाद हरियाणा के 14 जिलों में 3 दिनों तक लगातार इंटरनेट सेवा बाधित रही. हालांकि कल शाम 5:00 बजे हरियाणा के कई जिलों में इंटरनेट सेवा दोबारा से सुचारु रुप से चालू कर दी गई है.
जींद में नहीं शुरु हुई इंटरनेट सेवा, लोगों ने किया विरोध
परंतु अभी भी हरियाणा के जींद जिले में इंटरनेट सेवा शुरू नहीं की गई है. इसलिए जींद के कंडेला गांव के ग्रामीणों में इस बात का विरोध करना आरंभ कर दिया है उन्होंने जींद में भी इंटरनेट सेवा को चालू करने की मांग की है.
इंटरनेट सेवा बंद करने के विरोध में जींद चंडीगढ़ हाईवे पर जाम लगा दिया गया है. जींद के अतिरिक्त कुछ अन्य जिले और भी हैं जहां पर पिछले 4 दिनों से इंटरनेट सेवा पूर्ण रूप से बंद है. अब जींद के ग्रामीण लोग सरकार से इंटरनेट सेवा को दोबारा से चलाने की मांग कर रहे है. इंटरनेट सेवा को चालू कराने की मांग के लिए अब लोगों ने विरोध प्रदर्शन करना भी शुरू कर दिया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!