जींद रोड़वेज डिपो की पहल बटोर रही सुर्खियां, महिलाओं के लिए शुरू की खास सुविधा

जींद | हरियाणा के जींद रोड़वेज विभाग की एक पहल हर तरफ सुर्खियां बटोर रही है. बस स्टैंड परिसर में छोटे बच्चों को दूध पिलाने वाली माताओं की सुविधा के लिए अलग से एक कमरे की व्यवस्था की गई है. कमरें के बाहर इंग्लिश में बेबी फीड सेंटर व हिंदी में शिशु स्तनपान कक्ष लिखा गया है ताकि महिलाएं आसानी से इस कमरे को ढूंढकर विभाग की इस सुविधा का लाभ उठा सकें. कमरें के अंदर महिलाओं के बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की गई है और खिड़कियों पर पर्दे लगवाएं गए हैं ताकि महिलाएं बेझिझक होकर शिशु को स्तनपान करा सकें.

Haryana Roadways

बता दें कि जींद बस स्टैंड पर हर रोज 15 हजार के आसपास यात्री विभिन्न स्थानों पर आवागमन करते हैं और इनमें महिलाओं की संख्या भी काफी होती है. ऐसे में कई बार बसों के इंतजार में छोटे बच्चों को साथ लिए महिलाओं को उन्हें स्तनपान कराने में परेशानी उठानी पड़ती है. सार्वजनिक स्थान पर छोटे बच्चे को स्तनपान कराने में महिलाएं झिझक महसूस करती है.

ऐसे में महिलाओं की इसी परेशानी को ख्याल में रखते हुए जींद रोड़वेज डिपो द्वारा यह सुविधा शुरू की गई है ताकि छोटे बच्चों को भूख के मारे रोना न पड़े. यह सुविधा डिपो महाप्रबंधक द्वारा भूतल पर कमरा नंबर-13 में की गई है. डिपो के इस कदम से महिलाओं को राहत पहुंचेगी और वो अपने छोटे बच्चे को आसानी से दूध पिला सकेगी.

बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास

जींद रोड़वेज डिपो महाप्रबंधक अशोक कौशिक ने बताया कि बस स्टैंड परिसर में यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा करने के लिए निरंतर नए प्रयास किए जा रहे हैं. बस स्टैंड पर व्यवस्थाओं में सुधार करने के लिए डिपो के कर्मचारी व अधिकारी लगातार मेहनत कर रहे हैं. इसी दिशा में छोटे बच्चों को दूध पिलाने वाली माताओं की सुविधा के लिए बस स्टैंड परिसर में अलग से एक विशेष कमरे की व्यवस्था की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit