जींद | राजस्थान, मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में बर्ड फ्लू के दौर के बीच हरियाणा के जींद जिले में 10 कौओ की मौत हो चुकी है. जैसे ही इसकी सूचना वन्य प्राणी विभाग तथा पशुपालन विभाग को दी गई. मौके पर टीम ने पहुंचकर मृतकों कौओ के सैंपल लिए और उन्हें जांच के लिए भेज दिया.
हसबेंडरी व पशुपालन विभाग द्वारा तुरंत लिया गया मामले का संज्ञान
वन्य प्राणी विभाग के निरीक्षक मनवीर सिंह ने बताया कि गांव कलौदा कला में 10 कौए मृत पाए गए थे. जिनके सैंपल को जांच के लिए भेजा जा चुका है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही कौओ की मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ रविंद्र हुड्डा ने बताया कि जो कौए मृत मिले थे. सैंपल लेने के बाद उन्हें चुने के साथ दफना दिया गया.एनिमल हसबेंडरी एवं डायरिंग विभाग ने मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए कौओ की डेट बॉडी को तुरंत जालंधर बर्ड फ्लू लैब में भेजा. वहीं इस मामले में जिले में पलट रिफॉर्मर एडवाइजरी से भी राय ली गई. जिसमें उन्होंने कहा कि किसी भी भारी व्यक्ति के पोल्ट्री फॉर्म के अंदर आने पर सख्त मनाही है.
इनफ्लुएंजा वायरस पक्षियों के लिए बहुत खतरनाक बताया जा रहा है
उन्होंने बताया कि यह एक प्रकार का इनफ्लुएंजा वायरस है. पक्षियों में एक दूसरे से फैलने वाला काफी संक्रामक वायरस है. यह उनमें सांस की गंभीर बीमारी का कारण बनता है. इसके कई स्ट्रेन है, लेकिन एच5एन 1 सबसे खतरनाक है. बुखार और बेचैनी खांसी गले में खराश और मांसपेशियों में दर्द इसके लक्षण देखने को मिलते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!