हरियाणा रोडवेज ने जींद से मथुरा जाने वाली बस का संचालन समय बदला, अब ये होगी नई टाइमिंग

जींद | हरियाणा परिवहन विभाग (Haryana Transport Department) यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर प्रयासरत हैं. इसी कड़ी में अब जींद रोडवेज डिपो से मथुरा के लिए जाने वाली बस का टाइम बदलकर यात्रियों को बड़ी राहत प्रदान की गई है. इस बस के संचालन समय में बदलाव की लगातार मांग उठाई जा रही थी, जो कि अब पूरी कर दी गई है.

Haryana Roadways Bus

ये होगी नई टाइमिंग

पहले जींद से मथुरा जाने वाली बस के रवाना होने का समय दोपहर 12 बजे था, लेकिन अब यह बस अल सुबह 04:20 बजे रवाना रवाना होगी. यह बस दिल्ली, फरीदाबाद और पलवल होते हुए लगभग 6 घंटे का सफर पूरा कर मथुरा पहुंचेगी. यहां आधा घंटा ठहराव के बाद करीब 11 बजे मथुरा से रवाना होकर शाम 5 बजे के बाद जींद पहुंचेगी. इस बस में प्रति व्यक्ति 330 रूपए किराया निर्धारित किया गया है.

यात्रियों को मिलेगी राहत

पहले दोपहर 12 बजे मथुरा के लिए रवाना होने वाली यह बस वापसी में दिल्ली में रात्रि ठहराव करती थी, जिससे वापस जींद आने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती थी, लेकिन अब अल सुबह मथुरा के लिए संचालित होने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली है. दिल्ली और फरीदाबाद से जींद आने वाले यात्रियों को एक अतिरिक्त बस सेवा का लाभ मिलेगा.

मथुरा में कई दर्शनीय स्थल

मथुरा में द्वारकाधीश मंदिर, राधा कुंड, कंस किला, गोवर्धन पहाड़ी, कुसुम सरोवर व मथुरा के घाट काफी प्रसिद्ध है. ऐसे में यात्री इस बस के जरिए इन धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर अगले दिन शाम तक वापस जींद लौट सकते हैं, जबकि पहले यह बस वापसी में दिल्ली में नाईट स्टे करती थी, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता था. जींद डिपो के महाप्रबंधक राहुल जैन ने कहा कि यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit