हरियाणा की बेटी रिद्धिमा कौशिक ने जीता गोल्ड मेडल, किक बॉक्सिंग में उज़्बेकिस्तान को दी पटखनी

जींद | खेल मैदान में बेहतर प्रदर्शन और परिणाम की बात करें तो हरियाणा के खिलाड़ियों का कोई सानी नहीं है. यहां के खिलाड़ी अपनी विशेष काबिलियत की बदौलत देश- दुनिया में हिंदुस्तान का नाम रोशन कर रहे हैं. अभी हाल ही में आयोजित हुएं पेरिस ओलम्पिक और पैरा ओलम्पिक खेलों का जिक्र करें, तो सबसे ज्यादा पदक हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते थे.

Ridhima Kaushik

रिद्धिमा ने जीता गोल्ड मेडल

जींद जिले के गांव भौंगरा की बेटी रिद्धिमा कौशिक ने उज़्बेकिस्तान में आयोजित हुई किक बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है. उन्होंने गोल्ड मेडल जीतकर न केवल अपने गांव, बल्कि हरियाणा और हिंदुस्तान का नाम भी विश्व पटल पर चमकाया है. उनकी इस उपलब्धि पर दादा ओमप्रकाश ने कहा कि आज बेटियां हर फील्ड में बेटों के बराबर पहुंच चुकी है.

बता दें कि रिद्धिमा कौशिक ने अंडर- 13 से 15 वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया है. उन्होंने अंतिम राउंड में उज़्बेकिस्तान की खिलाड़ी को पटखनी देते हुए इस उपलब्धि को हासिल किया है. इससे पहले भी रिद्धिमा कौशिक नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल जीतकर परिजनों व गांव का नाम रोशन कर चुकी हैं.

पिता सुरेन्द्र कौशिक ने बताया कि 24- 29 सितंबर तक उज़्बेकिस्तान में किक बॉक्सिंग वर्ल्डकप का आयोजन हुआ था, जिसमें बेटी रिद्धिमा ने गोल्ड मेडल जीतकर हमारा गौरव बढ़ाया है. बेटी की बचपन से ही इस खेल में रूचि रही है और हमने भी हर कदम पर उनका पूरा सहयोग किया है. हम ऐसे ही उनसे बेहतर खेल की उम्मीद करते हैं, ताकि वो इसी तरह देश- विदेश में अपनी पहचान बना सकें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit