टोल शुरू होते ही रोडवेज की बसों का किराया बढ़ा, जानिए किराये में कितनी हुई बढ़ोतरी

जींद | किसान आंदोलन समाप्त होने के बाद से किसानों ने टोल प्लाजा को भी खाली कर दिया है. टोल कंपनियों ने उन सभी टोल प्लाजा को शुरू कर दिया है जो किसान आंदोलन के कारण बंद पड़े थे. इन टोल प्लाजा के शुरू होने के कारण अब यात्रियों को निर्धारित स्थान पर जाने के लिए ज्यादा किराया देना पड़ रहा है. अब टोल प्लाजा शुरू होने के कारण रोडवेज ने भी किराए में बढ़ोतरी कर दी है.

Haryana Roadways

जानिए विस्तार से

आपको बता दें कि साल भर से चल रहे किसान आंदोलन के कारण हरियाणा के अधिकतर टोल बंद पड़े थे. किंतु अब किसान आंदोलन समाप्त हो चुका है जिसके बाद से ही टोल कंपनियों ने सभी बंद पड़े टोल प्लाजा को शुरू कर दिया है. अब इसका प्रभाव यात्रा करने वाले यात्रियों को बसों के किराए पर भी देखने को मिलेगा. आपको बता दें कि अब पहले जींद से भिवानी तक का किराया ₹75 लगता था. किंतु अब किराए में बढ़ोतरी हो गई है जिसके कारण यात्रियों को जींद से भिवानी जाने के लिए ₹90 किराया देना होगा.

इससे यात्रियों पर भार बढ़ा है. प्रतिदिन जींद भिवानी रोड पर तकरीबन 15 बसों का परिचालन होता है. जिसमें से लगभग एक हजार यात्री दिन भर में सफर करते हैं. ऐसे में भिवानी रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को निर्धारित स्थान पर जाने के लिए पहले की तुलना में ज्यादा किराया देना पड़ेगा.

जानिए किराए में कितनी हुई बढ़ोतरी

आपको बता दें कि अब यात्रियों को जींद से घिमाना व बीबीपुर के लिए 15 रुपये, ईगराह के लिए 25 रुपये, खांडा के लिए 30 रुपये, भकलाना के लिए 35 रुपये, बास के लिए 40 रुपये, प्रभुवाला के लिए 45 रुपये, मुंढाल के लिए 50 रुपये, तालु के लिए 60 रुपये, धनाना के लिए 65 रुपये, घुसकानी के लिए 70 रुपये, तिगड़ाना के लिए 75 रुपये और भिवानी के लिए 90 रुपये किराया देना होगा. वहीं वापसी में भिवानी से तिगड़ाना के लिए 15 रुपये, घुसकानी के लिए 20 रुपयेए धनाना के लिए 25 रुपये, तालु के लिए 35 रुपये, मुंढाल के लिए 40 रुपये, प्रभुवाला के लिए 45 रुपये, बास के लिए 50 रुपये, भकलाना के लिए 55 रुपये, खांडा के लिए 60 रुपये, ईगराह के लिए 70 रुपये, बीबीपुर व घिमाना के लिए 75 रुपये व जींद के लिए 90 रुपये देने होंगे.

जानिए किराया बढ़ने का कारण

वहीं पहले जब रोहतक रोड बाईपास पर निर्माण कार्य चल रहा था तो जींद से भिवानी के लिए बस देवीलाल चौक से होते हुए जाती थी. किंतु अब बसों का परिचालन सीआरएसयू के सामने रोहतक रोड बाईपास से होते हुए भिवानी बाईपास से होकर भिवानी के लिए निकलती है. ऐसे में पहले की अपेक्षा बस को दो किलोमीटर और अधिक लंबा चक्कर लगाना पड़ता है. जिसके कारण जींद से भिवानी तक का किराया ₹90 कर दिया गया है.

भिवानी के लिए किराया बढ़ा  

आपको बता दें कि जींद डिपो के महाप्रबंधक गुलाब सिंह दूहन ने जानकारी दी कि बास गांव के पास टोल प्लाजा शुरू हो गया है. जिसके चलते किराये में बढ़ोत्तरी की गई है. पहले जींद से भिवानी के लिए 75 रुपये लगते थे. अब यात्रियों को भिवानी के लिए 90 रुपए किराया देना होगा, यानी अब ₹15 अधिक किराया देना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit