जींद | हरियाणा से दिल्ली के बीच आवागमन करने वाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि भोपाल- इटारसी सेक्शन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते छिंदवाड़ा एक्सप्रेस ट्रेन को 2 सप्ताह के लिए रद्द करने का फैसला लिया गया था लेकिन अब नॉन इंटरलॉकिंग का काम आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है. इसलिए दिल्ली-बठिंडा रेलवे लाईन पर छिंदवाड़ा एक्सप्रेस पहले की तरह सुचारू रूप से चलती रहेगी.
त्योहारी सीजन पर हो सकती थी परेशानी
बता दें कि भारतीय रेलवे (Indian Railways) द्वारा पिछले सप्ताह ही ट्रेन नंबर 14623 और 14624 छिंदवाड़ा एक्सप्रेस (Chhindwara Express) ट्रेन को 14 से 28 अक्टूबर तक रद्द रहने के निर्देश दिए गए थे. फिलहाल देशभर में त्योहारी सीजन चल रहा है और इस ट्रेन के रद्द होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती थी. ऐसे में ट्रेन को पहले की तरह सुचारू रूप से चलाने से रेलवे यात्रियों ने राहत की सांस ली है.
फिरोजपुर- रोहतक- जींद से गुजरती है ट्रेन
ट्रेन नंबर 14623 छिंदवाड़ा- फिरोजपुर ट्रेन प्रतिदिन सुबह 7:45 बजे सिवनी से रवाना होकर छिंदवाड़ा, मथुरा, दिल्ली, रोहतक होते हुए सुबह 6 बजे जींद जंक्शन पर पहुंचती है. यहां दो मिनट के ठहराव के बाद आगे के लिए रवाना हो जाती है. इसी तरह ट्रेन नंबर 14624 सुबह 4:10 बजे फिरोजपुर कैंट से रवाना होकर सुबह 8:56 बजे जींद पहुंचती है.
सुचारू रहेगी ट्रेन
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!नॉन इंटरलॉकिंग के चलते रेलवे द्वारा छिंदवाड़ा एक्सप्रेस को 28 अक्टूबर तक रद्द रखने के आदेश जारी हुए थे लेकिन अब इंटरलॉकिंग का काम स्थगित हो गया है, इसलिए ट्रेन आगामी आदेशों तक सुचारू रूप से चलती रहेगी- जयप्रकाश, स्टेशन अधीक्षक, जींद रेलवे जंक्शन