जींद । आईपीएल-2022 (IPL 2022)के एक मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrise Hyderabad) की टीम आमने-सामने होगी. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 से खेला जाएगा. यह मैच इसलिए खास होने जा रहा है कि पहली बार हरियाणा के जींद जिलें के रहने वाले भारतीय लेग स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra chahal) आईपीएल में किसी दूसरी टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. ऐसे में सभी की निगाहें इस खिलाड़ी के प्रदर्शन पर टिकी हुई है.
बता दें कि साल 2014 से लेकर 2021 तक चहल आईपीएल में सिर्फ रायल चैलेंजर बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम का हिस्सा रहे थे लेकिन इस बार फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया. बैंगलोर के लिए खेलते हुए चहल ने अपनी शानदार गेंदबाजी से कई हारे हुए मैचों को जीत में तब्दील किया था. चहल अपनी लेग स्पिन के जादू से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को चकमा देकर पवेलियन की राह दिखा देते हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने 6.50 करोड़ रुपए में खरीदा
आईपीएल में अब तक रायल चैलेंजर बैंगलोर की टीम का हिस्सा रहे युजवेंद्र चहल इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की जर्सी पहनकर मैदान में उतरेंगे. इस साल आईपीएल मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 6.50 करोड़ रुपए की बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है. आज के मुकाबले में सभी की निगाहें चहल की गेंदबाजी पर रहने वाली है. बता दें कि युजवेंद्र चहल ने आईपीएल के 114 मैचों में 7.59 की इकोनॉमी से 139 विकेट चटकाए हैं.
दोस्त मैच को लेकर उत्साहित
नई टीम के लिए पहला मैच खेलने जा रहें युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी को लेकर जींद में उनके दोस्तों में एक अलग ही उत्साह नजर आ रहा है. युजवेंद्र चहल का परिवार वर्तमान में गुरुग्राम में शिफ्ट हो चुका है लेकिन जींद के कई युवा जिनके साथ युजवेंद्र चहल का बचपन बीता है, उनको अपने दोस्त के मैच का बेसब्री से इंतजार है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!