जींद जिलें को बड़ी सौगात, एक और नेशनल हाईवे से होगा कनेक्ट

जींद । हरियाणा के जींद जिलें को एक और हाइवे से जोड़ने की तैयारियां तेज हो गई है. बता दें कि आज से लगभग 5 साल पहले केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हांसी से जींद होते हुए कैथल के तितरम मोड़ तक सड़क को फोरलेन बनाने की घोषणा की थी लेकिन बाद में NHAI ने इस फोरलेन प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया था. इस सड़क मार्ग को फोरलेन बनाने के लिए अब डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, जिनके पास PWD विभाग भी है ने इस फोरलेन प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने के लिए हरियाणा सरकार के अधीन करने के निर्देश दिए हैं.

Smart Sadak Road

अब इस सड़क को फोरलेन बनाने का जिम्मा एचएसआरडीसी (HSRDC) को सौंपा गया है. पिछले महीने ही HSRDC ने इसकी डीपीआर तैयार करने को लेकर कंसलटेंसी आमंत्रित करने के लिए 54 लाख 50 हजार रुपए का टेंडर जारी किया था और इसकी बिड आठ मार्च को खोली गई थी लेकिन किसी भी कंपनी द्वारा सही रेट नहीं भरे गए थे. इसलिए अब दोबारा से टेंडर प्रक्रिया जारी होगी और 5 अप्रैल को टेंडर की बिड खुलेगी. डीपीआर तैयार करने के बाद इस फोरलेन प्रोजेक्ट को तैयार करने का टेंडर जारी किया जाएगा.

कैथल के तितरम मोड़ से नगूरां और आगे जींद से हांसी तक इस फोरलेन प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार करने को लेकर कोई भी कंपनी इंटरेस्ट नहीं दिखा रही थी. इसे लेकर HSRDC द्वारा एक बार फिर से 54 लाख रुपए का टेंडर जारी किया गया है. अब तितरम मोड़ से नगूरां तक 34 किलोमीटर और जींद से हांसी तक 44 किलोमीटर की सड़क को फोरलेन बनाने का कार्य HSRDC द्वारा किया जाएगा.

नगूरां से जींद के बीच करीब 10 किलोमीटर सड़क को फोरलेन बनाने का कार्य NHAI द्वारा किया जाएगा क्योंकि जींद से नगूरां तक का हिस्सा जींद- करनाल नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट का हिस्सा है. फिलहाल जींद शहर करनाल, सोनीपत और रोहतक की तरफ से नेशनल हाईवे से जुड़ा हुआ है. ऐसे में नगूरां होते हुए तितरम मोड़ तक फोरलेन बनने के बाद एक और हाइवे से जींद शहर जुड़ जाएगा.

5 अप्रैल को खुलेगी टेंडर की बिड

HSRDC के एक्सईएन नवनीत नैन ने बताया कि डीपीआर तैयार करने के लिए फिर से टेंडर जारी किया जाएगा और 5 अप्रैल को इसकी बिड खुलेगी. उसके बाद प्रोजेक्ट पर कितनी अनुमानित लागत राशि खर्च होगी, इसकी रिपोर्ट तैयार की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit