जींद । हरियाणा के जींद जिले के पडाना गांव में जहरीली लस्सी पीने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक 3 साल की बच्ची समेत 5 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. इनमें से दो जींद के निजी अस्पताल ,दो रोहतक व एक हिसार में दाखिल हैं.
पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुटा हुआ है. प्राथमिक पुछताछ में पता चला है कि गांव निवासी छोटू ने गुरुवार सुबह दही जमाई थी. रात को उसकी लस्सी बनाई गई. वह लस्सी छोटू के भाई रोहताश ने पी और साथ ही उस लस्सी को पड़ोसी मांगकर ले गया, जहां वह लस्सी अन्य लोगों ने भी पी.
लेकिन लस्सी पीने के बाद रोहताश की तबीयत बिगड़ गई और उसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. कुछ देर बाद वो शख्स जो लस्सी मांगकर ले गया था, कुछ अन्य लोगों के साथ अस्पताल पहुंचे. शुक्रवार सुबह रोहताश और एक अन्य व्यक्ति जयनारायण की रोहतक पीजीआई में मौत हो गई.
आंशका जताई जा रही है कि दही में छिपकली गिर गई थी जिसकी वजह से वह जहरीली हो गई थी. शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की के लिए भेज दिया है ताकि पता चल सके कि दोनों की मौत जहर की वजह से हुई है या किसी और वजह से.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!