जींद | हरियाणा की बेटियों ने इतिहास में एक और पन्ना जोड़ दिया है. गांव धमतान साहिब की बेटी मंजू नैन देश की पहली महिला सैनिक स्काई डाइवर बन गई हैं. मंजू सेना की पूर्वी कमान में लांस नायक हैं. जींद के चौधरी भारत सिंह मेमोरियल स्पोर्ट्स स्कूल निडानी में पढ़ने वाली मंजू कबड्डी खिलाड़ी रही हैं. लांस नायक मंजू ने 10 हजार आसमान फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई है. इसका वीडियो भारतीय सेना के पूर्वी कमान ने जारी किया है. उन्होंने एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर से छलांग लगा दी. 27 नवंबर को स्पोर्ट्स स्कूल निदानी में उनका सम्मान किया जाएगा.
लोगों ने कहा- तुम असली शेरनी हो
अब मंजू के इस कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं और बधाई भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि भारत की असली शेरनी दुनिया से मुकाबला करने को तैयार है. एक अन्य यूजर ने लिखा, शानदार मंजू. हमें आप पर गर्व है, आपका स्वागत है.
आर्मी एडवेंचर विंग की ट्रेनिंग दी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंजू को आर्मी एडवेंचर विंग ने स्काई डाइविंग की ट्रेनिंग दी थी. वहीं, उनके स्टंट के दौरान भी दो प्रोफेशनल्स मौजूद थे. वह भी मंजू के साथ कूद पड़ा. इस दौरान उन्होंने मंजू के हाथ-पैर पकड़ लिए ताकि महिला सिपाही को किसी तरह का नुकसान न हो.
इसके बाद दोनों पेशेवरों ने मंजू का पैराशूट खोल दिया फिर तीनों ड्राइव का लुत्फ उठाते हुए मैदान पर आ गए. आर्मी एडवेंचर विंग ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!