सफर पर निकलने से पहले करें चेक, हरियाणा से चलने वाली कई पैसेंजर ट्रेनें हुई रद्द

जींद | रेलवे यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है. मिली जानकारी अनुसार, पटेल नगर में कुछ तकनीकी कार्यों के चलते हरियाणा में बहुत सी पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसमें जींद रेलवे स्टेशन से सुबह 07:05 पर चलकर दिल्ली जाने वाली ट्रेन नंबर 04424, पांच दिसंबर से 21 दिसंबर तक रद्द कर दी गई है. वहीं, ट्रेन नंबर 04431 दिल्ली से रवाना होकर जींद आने वाली पैसेंजर ट्रेन को भी रद्द किया गया है. इस ट्रेन का संचालन जींद से जाखल तक रहेगा.

Indian Railway Train

इसके अलावा, ट्रेन नंबर 04987 दिल्ली से सुबह 11:40 पर रवाना होकर जींद आने वाली तथा ट्रेन नंबर 04988 जींद रेलवे स्टेशन से शाम 03:50 बजे दिल्ली के लिए रवाना होने वाली ट्रेनों को भी 21 दिसंबर तक रद्द कर दिया गया है. वहीं ट्रेन नंबर 20409 तथा 20410 दिल्ली- भटिंडा 6 दिसंबर से 21 दिसंबर तक रद्द की गई है.

ट्रेन नंबर 14623 छिंदवाड़ा- फिरोजपुर 8 दिसंबर से लेकर 20 दिसंबर तक और ट्रेन नंबर 14624 फिरोजपुर- छिंदवाड़ा के रूट में बदलाव किया गया है. नौ दिसंबर से 21 दिसंबर तक ये ट्रेनें रोहतक से अस्थल बोहर, रेवाड़ी, अलवर व मथुरा होते हुए अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन नंबर 14323 बरेली- नई दिल्ली से रोहतक सुबह और ट्रेन नंबर 14324 रोहतक से नई दिल्ली शाम भी रद्द कर दी गई है.

इसके अलावा, 15909 अवध- आसाम एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक रद्द रहेगी. वहीं 15910 अवध- आसाम एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार 6 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द कर दी गई है.

जींद रेलवे स्टेशन अधीक्षक जयप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि पटेल नगर में चल रहे तकनीकी कार्यों के चलते मालगाड़ियों को रास्ता देने के लिए कई पैसेंजर ट्रेनें रद्द कर दी गई है. इसमें जींद से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं. इसके अलावा कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. जैसे ही काम पूरा हो जाएगा, पहले की तरह ट्रेनों का संचालन सुचारू रूप से जारी कर दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit