ट्रेन यात्रियों से जुड़ी खबर, मासिक पास को लेकर जानें रेलवे ने क्या लिया फैसला

जींद।कोरोना महामारी (Corona) का दौर लगभग समाप्ति की ओर है तो ऐसे में रेलवे (Indian Railway) ने पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन पहले से बढ़ा दिया है. बता दें कि कोरोना काल से लेकर जींद रेलवे स्टेशन से 60 से अधिक पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन होता था लेकिन फिलहाल 30 ही ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका है.

TRAIN RAILWAY STATION

हालांकि अभी भी यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों में दिए जाने वाले मासिक पास बनने शुरू नहीं हुए हैं जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है. सफर करने वाले यात्रियों की मांग है कि मासिक पास की सुविधा जल्द से जल्द शुरू की जाएं. जींद रेलवे स्टेशन से औसतन 250 यात्री मासिक पास बनवाते हैं जो 150 किलोमीटर की दूरी तक मान्य होते थे.

कोरोना काल से पहले जींद रेलवे स्टेशन से कुरुक्षेत्र, सोनीपत व पानीपत रुट पर 4-4 पैसेंजर ट्रेनों का संचालन होता था लेकिन फिलहाल इन रूटों पर एक-एक ट्रेनों का संचालन ही शुरू हो पाया है. ट्रेनों का सुचारू रूप से संचालन न होने की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (Kurukshetra University) में पढ़ने आने जाने वाले विद्यार्थियों को हो रही है. इसके अलावा यात्री सोनीपत व पानीपत रूट पर भी ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

नहीं आए कोई निर्देश

जींद जंक्शन, स्टेशन अधीक्षक, जयप्रकाश ने बताया कि ट्रेनों में मासिक पास की सुविधा फिर से शुरू करने को लेकर रेलवे की ओर से अभी तक कोई निर्देश नहीं आया है. जैसे ही कोई निर्देश जारी किया जाएगा, उसी समय से पास बनवाने शुरू कर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि रेलवे का प्रयास हैं कि यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit