जींद । हरियाणा के जींद जिलें के गांव धनौरी में एक ही परिवार के तीन सदस्यों द्वारा सुसाइड करने के मामले में पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर प्रश्न चिह्न खड़े हो रहे हैं. सुसाइड जैसा खौफनाक कदम उठाने से पहले ओमप्रकाश (48 वर्षीय), उसकी पत्नी कमलेश (45 वर्षीय) व बेटा सोनू (20 वर्षीय) ने पुलिस पर कई सवाल खड़े किए हैं. इसके अलावा सुसाइड नोट में लिखा है कि हमने किसी की जान नहीं ली हैं और न ही हमें ननू का खून किसने किया है, इस बारे में जानकारी हैं.
वहीं परिजनों ने थाना प्रभारी के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग करते हुए तीनों शव गढ़ी थाना के बाहर रख दिए और जींद- खनौरी सड़क मार्ग को जाम कर दिया. सोशल मीडिया पर डाली गई वीडियो में परिवार के लोगों ने सीधा पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. वहीं परिजनों ने इस मामले में दर्ज हुई एफआईआर में गढ़ी थाना प्रभारी का नाम शामिल करने की मांग करते हुए शवों को उठाने से इंकार कर दिया.
मृतकों के परिजनों ने कहा है कि ननू मर्डर की वजह से पूरा गांव उन्हें शक की नजर से देख रहा है और पूरा गांव उनके खिलाफ खड़ा हो गया है. ऐसे में उन्होंनेे मौत का रास्ता चुना. इस घटना से जहा हर कोई हैरान रह गया है तो वहीं पुलिस के काम करने के तरीके पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं.
रात भर चली जिंदगी और मौत के बीच रास्ता चुनने की जंग
आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाने से पहले ओमप्रकाश के लड़के सोनू द्वारा करीब 4-4 मिनट की सात वीडियो फेसबुक पर अपलोड की गई है. इससे स्पष्ट हो रहा है कि परिवार पूरी रात जिंदगी और मौत के बीच के बीच रास्ता चुनने की सोचता रहा. आखिरकार अलसुबस चार बजे परिवार ने प्रताड़ना से तंग आकर मौत को गले लगाने का फैसला लिया.
कमलेश को ले जाया गया थाने
कमलेश के भाई ने बताया कि पुलिस द्वारा उसके भांजे सोनू को काफी प्रताड़ित किया गया है. इसके अलावा उसकी बहन कमलेश को भी थाने ले जाया गया, जिसके बाद पूरा परिवार मानो टूट सा गया था.
मंगलवार रात को भी घर पर हमला
सोशल मीडिया पर डाली गई वीडियो में सोनू ने बताया है कि मंगलवार की रात करीब आठ बजे उसके घर पर हमला किया गया है. जब इस बारे में उसने पुलिस को फोन कर बताया तो पुलिस ने कार्रवाई करने की बजाय उल्टा उसे ही धमकाया.
मेरी गाय का ख्याल रखना
एक वीडियो में सोनू ग्रामीणों से अपील करते हुए कह रहा है कि आपने मेरे व मेरे परिवार के साथ जो किया,सो किया लेकिन उनके जाने के बाद उनकी गाय का ख्याल रख लेना.
पुलिस पर आरोप
कुलदीप सिंह एएसपी नरवाना ने इस मामले को लेकर कहा कि परिजनों द्वारा पुलिस पर आरोप लगाएं गए हैं लेकिन अभी ऐसे कोई तथ्य निकल कर सामने नहीं आएं हैं. मामले की हर एक पहलू से जांच की जा रही है. सुसाइड नोट व वीडियो के आधार पर सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!