ITI में एडमिशन लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर, अब 23 सितंबर तक ऑन द स्पॉट होंगे दाखिले

जींद | औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) में एडमिशन लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए एक जरूरी खबर सामने आ रही है. सरकारी एवं प्राइवेट आईटीआई में अब खाली पड़ी सीटों पर 7 से 23 सितंबर तक ऑन द स्पॉट एडमिशन होंगे. इस दौरान एडमिशन पोर्टल पर नए आवेदन भी स्वीकार किए जाएंगे.

ITI Haryana

कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने निर्देश जारी किए हैं कि केवल एडमिशन पोर्टल पर ऑनलाइन दाखिला फीस जमा करवाने उपरांत अपलोड किया गया दाखिला ही वैद्य माना जाएगा, अन्यथा किसी प्रकार के एडमिशन पर विचार नहीं किया जाएगा.

बता दें कि 4 मेरिट लिस्ट व फिजिकल काउंसलिंग के बाद भी विभिन्न ITI में 15 फीसदी से अधिक सीटें खाली बची हुई हैं, जिसमें से ज्यादा सीट प्राइवेट आईटीआई में खाली बची हुई हैं. प्रदेश में लगभग सभी प्राइवेट आईटीआई में इस बार नाममात्र के ही एडमिशन हुए हैं.

23 सितंबर तक होंगे एडमिशन

आईटीआई में खाली बची सीटों पर दाखिले के लिए विभाग ने ऑन द स्पॉट दाखिले को लेकर शेड्यूल जारी किया है. जिन आईटीआई में खाली सीट बची हुई हैं, उन्हें निर्धारित शेड्यूल के अनुसार दाखिले करवाने होंगे. जो स्टूडेंट्स अब तक एडमिशन के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनके पास भी आवेदन के लिए बेहतर विकल्प है- निल कुमार गोयल, प्राचार्य, राजकीय आईटीआई, जींद

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit