जींद । किसान विधेयक के विरोध प्रदर्शन में जहाँ किसानों ने आज भारत बंद का ऐलान करते हुए अपील की है कि “बाजार,दुकानें रखें बन्द,सफल बनायें भारत बंद” . वहीं दूसरी तरफ विपक्ष भी भाजपा पर इस बिल के विरोध में जमकर निशाना साध रहा है.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा किसानों से उनकी MSP छीन ली जाएगी व कांट्रेक्ट फार्मिंग के जरिए उन्हें खरबपतियों का गुलाम बनने पर मजबूर कर दिया जाएगा. न दाम मिलेगा और न ही सम्मान. किसान को अपने ही खेत पर मजदूर बनाया जाएगा. उन्होने आगे लिखा कि भाजपा का यह कृषि बिल ईस्ट इंडिया कम्पनी राज की याद दिलाता है. हम ये अन्याय नहीं होने देंगे”
रणदीप सुरजेवाला ने भी किया ट्वीट
वहीं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट कर कहा कि “पेट में अंगारे व मन में तूफ़ाँ लिए देश का अन्नदाता किसान और भाग्यविधाता खेत मज़दूर, भारत बंद करने को मजबूर है. अहंकारयुक्त मोदी सरकार को न उसके मन की व्यथा दिखती न उसकी आत्मा की पीड़ा महसूस होती. आइये, भारत बंध में किसान-मज़दूर के साथ खड़े होकर उनके लिए संघर्ष का संकल्प लें.”