जींद | हरियाणा के जींद जिले के पिल्लूखेड़ा मंडी तथा आसपास के इलाकों में जैसे ही तेंदुआ घुस आने की अफवाह फैली तबसे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. दो कुत्ते के पिल्लों की गर्दन पर दांतों की निशान पाए गए, जिनमें एक घायल अवस्था में तड़प रहा था, जबकि दूसरी की मौत हो गई थी.
पुलिस और वन विभाग की टीमें पहुंची मौके पर
आनन- फानन में पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस तथा वन्य प्राणी विभाग की टीमों को सूचना दी गई. दोनों ने मौके पर पहुंचकर हालातों का मुआयना किया. रेस्क्यू टीम द्वारा 5 घंटे तक सर्च अभियान चलाया गया और सीसीटीवी भी खंगाले गए, लेकिन तेंदुए का कुछ पता नहीं चला. अभी भी वन्य प्राणी विभाग तथा पुलिस इलाके में मुस्तैद नजर आ रही है.
5 घंटे चला सर्च अभियान
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिल्लूखेड़ा मंडी में 2 कुत्ते के पिल्लों की गर्दन पर दांत के निशान मिलने से ऐसी अफवाहें फैली कि यहाँ तेंदुआ घुस आया है. जैसे ही इस खबर की सूचना पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस को मिली, तो वह तुरंत ही मौके पर पहुंची और हालातों का जायजा लिया. इसके बाद, वन्य प्राणी विभाग की टीमों को भी बुलवाया गया. आसपास के इलाकों को लगभग 5 घंटे खंगाला गया और सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की गई, लेकिन अभी भी वन्य प्राणी विभाग और पुलिस की टीम में इलाके पर नजर बनाए हुए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!