जींद | हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने प्रतिदिन जींद से दिल्ली के लिए सफर करने वाली ट्रेन का दोबारा संचालन शुरू कर दिया है. किन्ही कारणों के चलते साल 2022 में इस ट्रेन का संचालन बंद कर दिया गया था. ऐसे में रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को दिल्ली- जींद के बीच आवागमन करने में राहत मिलेगी.
ये रहेगा टाइम- टेबल
ट्रेन नंबर 04988, जींद- दिल्ली पैसेंजर शाम 03:50 बजे जींद से रवाना होकर शाम 5 बजे रोहतक पहुंचेगी. इसके बाद, ट्रेन आगे सफर करते हुए शाम 05:56 बजे बहादुरगढ़ और शाम 07:42 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
इस ट्रेन का दोबारा संचालन होने का सबसे बड़ा फायदा जींद के लोगों को मिलेगा क्योंकि जींद से दिल्ली के लिए दोपहर ढाई बजे ट्रेन रवाना होने के बाद दिल्ली के लिए अगली ट्रेन साढ़े 4 घंटे बाद थी. ऐसे में दिल्ली जाने के लिए यात्रियों को घंटों लंबा इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब इस ट्रेन का आवागमन शुरू होने से निश्चित तौर पर यात्रियों को राहत पहुंचेगी.
रेलवे ने घटाया किराया
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!भारतीय रेलवे ने दिल्ली- बठिंडा रेलमार्ग पर गुजरने वाली पैसेंजर ट्रेनों का किराया कम कर दिया है. इसका सबसे बड़ा फायदा जींद जिले के लोगों को मिलेगा. बता दें कि कोरोना काल से ही पैसेंजर ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों से एक्सप्रेस ट्रेन का किराया वसूल किया जा रहा था लेकिन अब पैसेंजर ट्रेनों में आधा किराया लगेगा, जो कोरोना काल से पहले लगता था. पिछले दिनों रेलवे ने पत्र जारी किया था. उसके बाद अब किराया कम लागू कर दिया गया है- जयप्रकाश, अधीक्षक, रेलवे जंक्शन जींद