हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बड़ा ऐलान, इन 2 जिलों में बनेंगे पायलट ट्रेनिंग सेंटर और हवाई पट्टी

जींद | हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला आज अपने विधानसभा क्षेत्र उचाना पहुंचे जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने हल्के के लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर मौजूद अधिकारियों को उनके समाधान करने के निर्देश दिए. वहीं, उचाना में INLD पार्टी द्वारा सीएम प्रत्याशी उतारने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सारी पार्टियां उचाना से अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार को उतार सकती है. जनता जिसे अपना प्यार और आशीर्वाद देगी, जीत उसके नसीब में होगी. अभी उन्हें 45 साल और राजनीति करनी है और इसके लिए जनता का विश्वास जरूरी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की 22 इंच की ये दो दुर्लभ गाय बनी चर्चा का विषय, देखने वालों क़ा लगा तांता

Dushyant Chautala

जींद और मेवात को बड़ी सौगात

मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि हरियाणा के कई जिलों से होकर गुजरने वाले जम्मू- कटरा नेशनल हाईवे पर जींद और मेवात में पायलट ट्रेनिंग सेंटर और हवाई पट्टी का निर्माण किया जाएगा. इस संबंध में ई- भूमि पोर्टल पर 200-200 एकड़ जमीन खरीदने के लिए आवश्यकता डाली गई है.

उन्होंने कहा कि जिस हिसाब से देश में पायलट ट्रेनिंग की मांग बढ़ती जा रही है, उसको देखते हुए सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है. जैसे ही जमीन उपलब्ध होती है, इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया जाएगा. साथ ही, उन्होंने कहा कि जींद जिले में बीड़- बड़ा वन के पास कभी हवाई पट्टी के लिए जमीन होती थी, इसका रेवेन्यू रिकॉर्ड चेक करवाया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की पहलवान बेटी आलिया खान ने नेशनल स्कूल रेसलिंग में जीता गोल्ड, 9 साल की उम्र में शुरू किया पहलवानी का सफर; महावीर फौगाट रहे हैं गुरू

खटकड़ में विकसित होगी औद्योगिक नगरी

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि विकास कार्यों के मामले में हरियाणा लगातार प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है. पिछले 4 सालों में कोरोना महामारी के भयंकर दौर और किसान आंदोलन के बावजूद 38 हजार करोड़ रूपए का निवेश हुआ है. राज्य में 9 जगहों पर ई- भूमि और जमीन पर्चेज के माध्यम से 9 जगह HSIIDC के लिए आवेदन डाले हुए हैं. वहीं, खटकड़ के पास इंडस्ट्रियल एरिया विकसित करने के लिए ई-भूमि पर 550 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने को लेकर किसानों के आवेदन प्राप्त हुए हैं और जल्द ही इस दिशा में काम शुरू किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit