कपास के भाव में तेजी से किसानों के चेहरों पर खुशी, 10 हजार तक पहुंचने का जता रहे हैं अनुमान

उचकाना । इस पूरे सप्ताह के दौरान कपास के भाव में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और कपास का सीजन का सबसे अधिक भाव भी इस सप्ताह दर्ज किया गया. गुरुवार को कपास जहा 10 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक बिकी तो वहीं सप्ताह के अंत में भाव गिरकर 9400 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया. किसान लंबे समय से कपास का भाव 10 हजार रुपए प्रति क्विंटल होने का इंतजार कर रहे थे लेकिन किसानों को इस भाव पर कपास बेचने का मौका सिर्फ एक ही दिन मिल पाया.

kapas

किसानों ने कहा कि गुलाबी सुंडी की वजह से प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में कपास की फसल बर्बाद हो गई. किसानों का कहना है कि गुलाबी सुंडी के चलते जहां उत्पादन में कमी आई है तो कपास की क्वालिटी भी व्यापारी अच्छी नहीं बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि गुलाबी सुंडी के चलते प्रति एकड़ 15 से 20 हजार रुपए का नुक़सान झेलना पड़ा है.

 

किसानों ने कहा कि इस सप्ताह कपास का भाव 10 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंचा है. पूरे सप्ताह 9400 रुपए प्रति क्विंटल तक कपास का भाव रहा है और ऐसे में अगले सप्ताह भाव 10 हजार रुपए प्रति क्विंटल के पार जाने की उम्मीद लगाई जा रही है. बारिश, गुलाबी सुंडी के चलते कपास की फसल का उत्पादन कम हुआ है. वहीं मार्केट कमेटी सचिव नरेंद्र कुंडू ने बताया कि कपास के भाव पूरे सप्ताह ऊपर-नीचे होते रहे और गुरुवार को भाव 10 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया था. उन्होंने कहा कि इस बार कपास की फसल का उत्पादन कम हुआ है लेकिन भाव अच्छा मिलने की वजह से कुछ हद तक किसानों को आर्थिक नुकसान की भरपाई हुई है.

दिन         रेट

सोमवार – 9482 रुपये प्रति क्विंटल

 मंगलवार– 9352 रुपये प्रति क्विंटल

बुधवार — 9600 रुपये प्रति क्विंटल

 गुरूवार– 10000 रुपये प्रति क्विंटल

शुक्रवार– 9699 रुपये प्रति क्विंटल

शनिवार– 9600 रुपये प्रति क्विंटल 

नोट: ये भाव मार्केट कमेटी में दर्ज रिकॉर्ड के अनुसार उच्च क्वालिटी की कपास के है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit