जींद । कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान प्रदेश में रोड़वेज विभाग ने गुलाबी बसों को एंबुलेंस में तब्दील करने का फैसला लिया था ताकि समय रहते लोगों की मदद की जा सकें. इस दौरान इन बसों ने लोगों को सिविल अस्पताल लाने व लें जाने में खुब मदद की. प्रदेश में फिलहाल कोरोना से हालात काबू में हैं और कोरोना संक्रमित केसों की संख्या नाममात्र ही रह गई है.
ऐसे में रोड़वेज विभाग ने इन बसों को दोबारा से रुटों पर उतारने का फैसला लिया है. जिला जींद में भी रोड़वेज डिपो की पाच बसों को एंबुलेंस में तब्दील किया गया था और अब विभाग के दिशा-निर्देश अनुसार इन बसों को वापस अपने अंडर में लिया गया है. इन बसों में दोबारा से सीटें लगाने का काम शुरू किया गया था. वीरवार को रोड़वेज जीएम गुलाब सिंह ने बसों में सीटें लगाने के बाद इनका निरीक्षण किया और उन्हें दोबारा से रुटों पर उतारने की अनुमति दी. अब प्रबंधन द्वारा रुट मैप तैयार किया जाएगा और जिस रुट पर छात्राओं की संख्या ज्यादा होगी वहां पर इन बसों को चलाया जाएगा.
रुट मैप किया जा रहा है तैयार
जींद डिपो के जीएम गुलाब सिंह दुहन ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सरकार के आदेशों पर गुलाबी बसों को एंबुलेंस में तब्दील किया गया था. फिलहाल प्रदेश में कोरोना से हालात काबू में हैं. ऐसे में दोबारा से इन बसों में सीटें लगाकर रुटों पर उतारने का फैसला लिया गया है. इन बसों के लिए रुट मैप तैयार किया जाएगा और जिस रुट पर छात्राओं की संख्या अधिक होगी वहां इन बसों को चलाया जाएगा. छात्राओं के लिए स्पेशल बस चलने से सैकड़ों छात्राओं को कालेज आने-जाने में सुविधा होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!