छात्राओं के लिए खुशखबरी, इन रुटों पर स्पेशल बसें चलाएगा रोड़वेज विभाग

जींद । शिक्षा ग्रहण करने के लिए शहर आने वाली छात्राओं को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के लिए परिवहन विभाग ने कमर कस ली है. इस संबंध में परिवहन विभाग द्वारा स्कूल, कॉलेज और औद्योगिक शिक्षण संस्थानों में पढ़ने आने वाली छात्राओं के लिए जिलें भर में अलग-अलग रूटों पर स्पेशल बसें चलाने का निर्णय लिया है.

Haryana Roadways Bus

जींद से बुआना, अलेवा, डाहौला, मांडी, गोहिया, खरैंटी, शामलो समेत कई रूटों पर स्पेशल बसें उतारी जाएगी. इस संबंध में परिवहन विभाग ने सरकारी और निजी कॉलेजों से छात्राओं की संख्या का आंकड़ा मांगा था कि किस गांव से कितनी छात्राएं शहर में पढ़ाई करने के लिए आती है.

कॉलेजों द्वारा संख्या का आंकड़ा उपलब्ध कराने के बाद रोड़वेज प्रबंधन ने रुट मैप बनाया है कि कौन सा गांव किस रुट पर आता है और इस रुट के गांवों से कितनी छात्राएं शहर में पढ़ने के लिए आती है, उसी अनुसार बसें संचालित करने का खाका तैयार किया गया है. इसके बाद इस माह की शुरुआत में मुख्यालय स्तर पर हुई बैठक में सभी डिपो द्वारा रुट मैप प्रस्तुत किया गया था. अब मुख्यालय से परमिशन मिलने के बाद इन रुटों पर डिपो द्वारा बसें चलाने की योजना है.

जींद डिपो के महाप्रबंधक गुलाब दुहन ने बताया कि छात्राओं की संख्या अनुसार विभिन्न रुटों पर स्पेशल बसें चलाने की तैयारियां शुरू कर दी है. इसके लिए मुख्यालय से भी परमिशन मिल चुकी है. प्रदेश सरकार के साथ-साथ विभाग की भी कोशिश है कि पढ़ने के लिए शहर आवागमन करने वाली छात्राओं को किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़ी और उन्हें बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराई जा सकें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit