NH-152D से होते हुए जींद से चंडीगढ़ जाएगी हरियाणा रोड़वेज की बसें, यह रहेगा टाइम और रूट मैप

जींद | हरियाणा रोड़वेज विभाग यात्रियों की सुविधा में इजाफा करने के उद्देश्य से नित नए प्रयोग कर रहा है. इसी कड़ी में अब जींद रोड़वेज डिपो ने चंडीगढ़ के लिए NH-152D से बसों का संचालन शुरू करने का फैसला लिया है. बता दें कि वर्तमान में जींद से चंडीगढ़ के लिए जाने वाली बसें कैथल, पिहोवा होकर चलती है. जिसमें 4 घंटे तक का समय लगता है लेकिन अब इस नए रूट से यात्री ढाई घंटे में चंडीगढ़ पहुंच सकेंगे. जिससे यात्रियों के समय की बचत होगी.

Haryana Roadways

3 अप्रैल से जींद बस स्टैंड से यह सेवा शुरू हो रही है. यह बस सुबह साढ़े 8 बजे बस स्टैंड से रवाना होकर सफीदों रोड़ पर जामनी के पास से NH-152D पर एंट्री करेगी जो सीधे अंबाला के इस्माईलाबाद के पास हाईवे से नीचे उतरेगी. बीच हाइवे जींद- असंध रोड़ के क्रॉसिंग पर, राजौंद- असंध रोड़ की क्रॉसिंग पर और पेहोवा- कुरुक्षेत्र रोड़ की क्रॉसिंग पर बस का ठहराव रहेगा. वापसी में भी बस इसी रूट से जींद वापस पहुंचेगी.

जींद रोड़वेज GM दीपक कुंडू ने बताया कि 3 अप्रैल से NH- 152D से होते हुए जींद से चंडीगढ़ के लिए बस सेवा शुरू करने का फैसला लिया गया है. इस बस के चलने से जहां सफर आरामदायक बनेगा तो वहीं यात्री भी कम समय में चंडीगढ़ पहुंच सकेंगे. उन्होंने कहा कि इस रूट पर यात्रियों की संख्या ठीक- ठाक रहती है और डिमांड आती है तो इस रूट से और बसें चलाई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit