यात्रियों के लिए खुशखबरी : जींद को स्पेशल ट्रेन की सौगात

जीद। जींदवासियों के लिए उतर रेलवे की तरफ से एक अच्छी खबर सामने आई है. उतर रेलवे की तरफ से नई ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है.  जिसमें से एक इंदौर-उधमपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस है. यह ट्रेन 22 फरवरी से चलेगी. इसका ठहराव जींद में भी होगा. पहले यह ट्रेन पानीपत से होकर गुजरती थी. अब यह ट्रेन वाया जींद होकर जाएगी.

RAIL TRAIN

पहले यह ट्रेन रोहतक से पानीपत होते हुए उधमपुर की तरफ जाती थी, लेकिन अब यह जींद से होते हुए गुजरेगी. पहले जींद रेलवे स्टेशन से इंदौर के लिए सीधी ट्रेन नहीं थी. इससे जिले के लोगों को काफी फायदा मिलेगा. ट्रेन नंबर 09241-09242 इंदौर-उधमपुर एक्सप्रेस हर सोमवार को रात के साढ़े 11 बजे उधमपुर के लिए चलेगी. जो अगले दिन रात 10 बजकर 50 मिनट पर उधमपुर पहुंचेगी. वापसी में यह 09242 ट्रेन बुधवार को सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर इंदौर के लिए चलेगी. जो अगले दिन सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर इंदौर पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर होगा ट्रेन का ठहराव

मध्य प्रदेश के इंदौर से चलकर यह ट्रेन देवास, उज्जैन जंक्शन, नागदा जंक्शन, भवानी मंडी, कोटा जंक्शन, सवाई माधोपुर, मथुरा जंक्शन, दिल्ली सफदरगंज, शकूरबस्ती, रोहतक जंक्शन, जींद जंक्शन, जाखल जंक्शन, धूरी जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी जंक्शन और उधमपुर जंक्शन पर जाकर इसका ठहराव होगा. वापसी में भी इसी तरह इन स्टेशनों से होते हुए यह ट्रेन इंदौर तक जाएगी. पहले यह ट्रेन रोहतक तक आकर पानीपत, करनाल, अंबाला से होते हुए पंजाब की सीमा में प्रवेश करती थी, लेकिन अब इसका रूट वाया जींद कर दिया गया है, उत्तर रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि यह साप्ताहिक ट्रेन है. आगामी आदेशों तक इस ट्रेन में सीट बुकिंग रिजर्वेशन के जरिये ही होंगी. जैसे ही सभी ट्रेनों के चलाने आदेश आएंगे, तक खिड़की से भी टिकट मिलनी शुरू हो जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit