जींद । कोरोना महामारी की वजह से पिछले साल स्कूल बंद रहे. जिस वजह से प्रदेश भर में कक्षा छठी में पढ़ने वाले एससी विद्यार्थियों के लिए साइकिल मेले आयोजित नहीं किए जा सके. अब कोरोना कि स्थिति नियंत्रण में है, छठी से बारहवीं तक के स्कूलों को भी खोला जा चुका है. लगातार कोरोना के केस कम हो रहे हैं. ऐसे में मौलिक शिक्षा निदेशालय ने साइकिल वितरण के लिए साइकिल मेले के आयोजन का फैसला लिया है.
विद्यार्थियों के लिए साइकिल मेले का किया जाएगा आयोजन
बता दें कि इस मेले का आयोजन जिला स्तर पर किया जाएगा. प्रत्येक जिले के लिए 5-5 लाख रूपये का बजट जारी किया गया है. प्रदेश के 22 जिलों के लिए कुल 1 करोड 10 लाख का बजट संबंधित जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को जारी कर दिया गया है. शिक्षा विभाग द्वारा हर साल छठी कक्षा के उन एससी विद्यार्थियों को साइकिल दी जाती है जिन गांव में मिडिल स्कूल नहीं है और उस गांव से मिडिल या हाई स्कूल की दूरी 2 किलोमीटर या फिर उससे ज्यादा है. उन विद्यार्थियों को स्कूल में आने के लिए मुक्त साइकिल प्रदान की जाती है.
पिछले साल कोरोना की वजह से साइकिल नहीं वितरित की गई. ऐसे में अब सातवीं कक्षा में हुए इन विद्यार्थियों को साइकिल वितरित की जाएगी. साथ ही इस साल छठी में पढ़ने वाले एससी छात्रों को भी साईकिल दी जाएगी. साइकिल मेले में दुकानदार, डीलर, डिस्ट्रीब्यूटर, निर्माता आदि भाग लेंगे और अपने जिले स्तर पर आयोजित होने वाली प्रदर्शनी में अपने-अपने मॉडल प्रस्तुत करेंगे. बता दें कि विभाग द्वारा 20 इंच की साइकिल के लिए 2800 रुपए जीएसटी सहित तथा 22 इंच की साइकिल के लिए 3000 रूपये जीएसटी सहित तय किए गए है. यदि बच्चा इससे ज्यादा की साइकिल पसंद करता है तो वह राशि संबंधित अभिभावक को वहन करनी होगी. साइकिल की खरीद को लेकर विद्यालय स्तरीय कमेटी में मेले आयोजन के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की कमेटी बनाई जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!