जींद । कुछ दिनों पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने आवश्यकता पड़ने पर किसानों द्वारा फसलों को आग लगा देने की बात कही थी. उनके इस बयान के पश्चात अब लगातार किसान अपनी हरी भरी खड़ी फसलों को तबाह कर रहे हैं. वैसे तो किसान नेता राकेश टिकैत भी किसानों से फसलों को तबाह ना करने की अपील कर रहे हैं. परंतु अब किसान है कि मान ही नहीं रहे हैं. अब गांवों में किसानों को समझाने के लिए भारतीय किसान यूनियन एक अभियान चलाने जा रही है.
हरियाणा के जींद जिले के ढिगाना गांव में गुरुवार को एक किसान ने ढाई एकड़ और मेरहड़ा गांव में डेढ़ एकड़ हरी भरी खड़ी गेहूं की फसल पर ट्रैक्टर चला दिया और फसल को तबाह कर दिया. गांव ढिगाना के किसान जगत सिंह ने कृषि कानूनों के प्रति विरोध व्यक्त करने के लिए खड़ी फसलों पर ट्रैक्टर चला दिया. जगत सिंह ने कहा कि जब केंद्र सरकार तीनों नए कृषि कानूनों पर अड़ी हुई है तो किसान भी अडिग है. चाहे फसलों को तबाह करना पड़े परंतु कोई भी किसान सरकार को अपनी फसल का एक दाना नहीं देगा.
जानकारी देते हुए जगत सिंह ने कहा कि उन्होंने केवल ढाई एकड़ भूमि पर ही गेहूं की बिजाई की थी. अब आधा एकड़ फसल ही बची है. दूसरी ओर, क्षेत्र के गांव मेहरड़ा में मन्नु नाम के किसान ने अपनी डेढ़ एकड़ गेहूं की हरी-भरी फसल को बर्बाद कर दिया. इस संबंध में किसान ने कहा कि वह केवल अपने परिवार के भरण पोषण के लिए उपयोगी फसल को ही रखेगा.
जानकारी देते हुए मन्नू ने कहा कि उसने 40,000 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से ठेके पर जमीन ली है और 30 एकड़ भूमि पर गेहूं की बिजाई की है. वह केवल अपने घर खर्च के लिए सिर्फ और सिर्फ 5 एकड़ गेहूं की फसल को रखेगा. बाकी बची हुई फसलों को तबाह कर देगा. मन्नू के अनुसार भारत सरकार जिद कर किसानों के हितों के साथ खेल रही है.
किसानों द्वारा लगातार तबाह की जा रही फसलों की घटनाओं को देखकर किसान नेता बहुत ही आहत हैं. किसान नेताओं ने ऐलान किया है कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए गांव-गांव जाकर विशेष अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत किसानों को समझाया जाएगा कि वह इस प्रकार अपनी फसलों को बर्बाद ना करें. अनाज को जरूरतमंद लोगों को दिया जा सकता है. इसके संबंध में विशेष योजना बनाई जाएगी. -छज्जू राम कंडेला, प्रदेश प्रवक्ता, भारतीय किसान यूनियन.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!