जींद । शहरों के बाद अब गांवों में भी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है. अनेक गांवों में प्रतिदिन कई मौतें हो रही हैं. इसके बावजूद गांव के लोगों को जागरूक करने और पूरे गांव को सैनिटाइज करवाने के लिए अगुवाई करने वाला कोई नहीं है. इसका मुख्य कारण यह है कि सरपंचों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है और पूरा पंचायत विभाग कार्यालय स्लीपिंग मोड में गया हुआ है.
हरियाणा में पिछले वर्ष लॉकडाउन के दौरान अधिकतर गांवों में ठीकरी पहरे लगाए गए थे. गांवों में बाहर से आने वाले लोगों की एंट्री पर पूर्ण रूप से बैन लगा दिया गया था. गांव की सीमा के अंदर हाथों को सैनिटाइज करने के पश्चात ही एंट्री करने की इजाजत दी जाती थी. उस समय यह सब कार्य सरपंचों की अगुवाई में किया गया था.
लेकिन अब ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है. हरियाणा सरकार ने 23 फरवरी 2021 को सरपंचों से उनका चार्ज वापस ले लिया था. इसी वजह से अब ज्यादातर निवर्तमान सरपंच शांत बैठे हुए हैं और कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु कोई भी अभियान नहीं चल रहा है. यही कारण है कि जिले के गांव राजपुरा भैण, रूपगढ़, रधाना, छातर, खोखरी, किलाजफरगढ़, गांव में मई के महीने में हार्ट अटैक और बुखार के कारण काफी मौतें हो गई हैं.
किलाजफरगढ़ में एक माह में 20 मौत, दहशत में ग्रामीण
जुलाना के गांव किलाजफरगढ़ में 1 महीने में ही 20 मौतें हो गई है. इससे गांव के सभी लोग दहशत में आ गए हैं. गांव में सोमवार को भी 4 मृत्यु हुई है. गांव वालों के अनुसार यह सभी मृत्यु बुखार की वजह से हुई है. तीन-चार दिनों तक लगातार बुखार रहता है. उसके बाद सांस लेने में कठिनाई होने लगती है. कई मरीजों ने तो हॉस्पिटल जाने से पहले ही दम तोड़ दिया. गांव के लोग कोरोना के भय से अपनी जांच भी नहीं करवा रहे हैं. इसका सीधा खामियाजा उन्हें मृत्यु का ग्रास बन कर भुगतना पड़ रहा है.
रधाना में 10 दिन में 15 मौत, रविवार को 4 मरे
बीते 10 दिनों में जींद के पास गांव रधाना में भी हार्ट अटैक और बुखार की वजह से 15 मृत्यु हो चुकी हैं. गांव के निवर्तमान सरपंच नरेश चहल के अनुसार गांव कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बन गया है. प्रशासन ने देरी की और सोमवार को सैंपलिंग अभियान चलाया. गांव में रविवार को ही 4 लोगों की मृत्यु हुई हो गई है. पिछले 10 दिनों से प्रतिदिन मौतें हो रही हैं. इन मृतकों में 50 वर्ष से कम आयु के काफी लोग शामिल हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!