जींद जिले के उचाना मंडी में 1509 धान के भाव में तेजी से खिले किसानों के चेहरे, जानिए कितना पहुंचा रेट

जींद | पीआर व 1509 धान की खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी है. पिछले साल जहां पीआर धान की खेती करने वाले किसानों को मंडी में अपनी फसल बेचने के लिए खासी परेशानी झेलनी पड़ी थी लेकिन इस बार नजारा बिल्कुल विपरीत देखने को मिल रहा है. साफ,सुखी पीआर धान लेकर मंडी में पहुंच रहे किसानों की फसल आते ही बिक रही हैं जिससे किसानों के चेहरों पर मुस्कान दिखाई दे रही है.

fotojet 16

उचाना मंडी में धान की फसल लेकर पहुंचने वाले किसानों ने बताया कि पीआर धान को लेकर जो परेशानी पिछले साल झेलनी पड़ी थी लेकिन इस बार ऐसी मौज देखने को मिल रही है कि उनकी पीआर धान मंडी में आते ही बिक रही हैं. इस बार किसान मंडी में अपनी पीआर धान बेचकर उसी दिन वापस घर लौट रहा है. जो पीआर धान साफ व सुखी है,उसे बेचने में कोई परेशानी नहीं हो रही है. अब तक हैफेड द्वारा 20 हजार क्विंटल से अधिक पीआर धान की खरीद की जा चुकी है. किसानों ने कहा कि इस बार प्रशासन द्वारा फसल खरीद को लेकर बेहतर प्रकिया व पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में दिल्ली- भटिंडा रूट पर कल 4 घंटे नहीं दौड़ेगी ट्रेनें, सामने आई रद्द ट्रेनों की सूची

1509 के भाव में उछाल

इस बार 1509 धान की किस्म भी किसानों के लिए सोना साबित हो रही है. बीते साल की बजाय इस बार किसानों को अधिक भाव मिल रहा है. मंडी में प्राइवेट खरीद करने वाले आढ़तियों का कहना है कि इस बार सीजन की शुरुआत से ही 1509 धान का भाव अधिक बना हुआ है. भाव अच्छा मिलने से किसानों में खुशी का माहौल बना हुआ है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में दोहरी मार झेल रहे धान उत्पादक किसान, पैदावार कम और भाव में 1000 रूपए तक गिरावट

आढ़तियों ने बताया कि हाथ से झराई की गई 1509 धान के भाव प्राइवेट बोली पर 3651 रुपए प्रति क्विंटल तक बुधवार को रहा है. चावल की डिमांड होने के चलते भाव में और तेजी आने की पूरी संभावना बनी हुई है. मार्केट कमेटी सचिव नरेंद्र कुंडू ने बताया कि इस बार 11 अक्टूबर तक 42 हजार क्विंटल से अधिक 1509 धान मंडी में आ चुका है जो बीते साल से 38472 क्विंटल अधिक है. उन्होंने बताया कि इस बार 1509 धान का भाव सीजन की शुरुआत से ही ऊंचा बना हुआ है जिससे इस बार किसानों की दीवाली खुशियों से भरी रहने वाली है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit