हरियाणा के ये 15 गांव शहर से भी होगा हाईटैक, हर घर में हाई स्‍पीड इंटरनेट कनेक्‍शन

जींद । जींद जिले के 15 गांव को हाईटैक बनाने के लिए प्रशासन द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. गौरतलब है कि अलेवा ब्लॉक के अनेकों गांव के हर एक घर में हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध करवा दिया है. अब इसके बाद उचाना ब्लॉक के 15 गांव के 9 हज़ार घरों में हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन देने की प्लानिंग चल रही है.

उचाना ब्लाक मखंड, पालवां, उचाना खुर्द, बुडायन, काकड़ौद, नचारखेड़ा, सुरबरा, मंगलपुर, दरौली खेड़ा, खेड़ी मसानियां, खरकभूरा, सफाखेड़ी, भगवानपुरा, तारखां और सेढ़ा माजरा गांवों में हर घर इंटरनेट कनेक्शन दिया जाएगा.प्राप्त जानकारी के अनुसार अलेवा ब्लॉक के अंतर्गत सभी गांव के घरों में हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध करवाने के लिए कार्रवाई की जा रही है, जिसके अंतर्गत गांव में इंटरनेट फाइबर केबल का जाल बिछाने का काम सुचारु रुप से चल रहा है.

INTERNET ON MOBILE

गौरतलब है कि आज के डिजिटल युग में हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन से कई तरीके के रोजगार तथा पढ़ाई  के अवसर सृजित होते हैं. मौजूदा परिस्थितियों के अनुसार सभी विभागों में वर्क फ्रॉम होम का ऑप्शन दिया गया है. इसके अलावा स्कूल-कॉलेज बंद होने के कारण ऑनलाइन पढ़ाई की करवाई जा रही है.अब इन गांव में हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन की उपलब्धता होने के बाद ऑनलाइन पढ़ाई, वर्क फ्रॉम होम या इंटरनेट संबंधित बाकी सभी कामों को बिना रुकावट के किया जा सकेगा. भविष्य में ऐसी योजना है कि बाकी सभी गांव में भी इसी तरीके से हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन लगाए जाएंगे. लेकिन फिलहाल 15 गांव में ही फाइबर केबल के जरिए इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध करवाने का कार्य जोर-शोर से चल रहा है.

 5000 कीमत का कनेक्शन मिल रहा है फ्री में

एक अनुमान के मुताबिक इस प्रकार का हाई स्पीड इंटरनेट का कनेक्शन करवाने का खर्चा ₹5000 आता है. लेकिन यह कनेक्शन सीएससी द्वारा फ्री में उपलब्ध करवाया जा रहा है. जिसके तहत उपभोक्ता को केवल मासिक चार्ज ही देना होगा.जिसके लिए अलग-अलग प्लान हैं,जिनमें 200 से 700 तक के प्लान उपलब्ध हैं तथा इंटरनेट की स्पीड भी 4 एमबीपीएस की होगी.

अलेवा के बाद उचाना के गांव में दिए जाएंगे कनेक्शन :कुलदीप शर्मा

सीएससी के जिला प्रबंधक  कुलदीप शर्मा ने बताया कि अलेवा ब्लाक के गांव के 500 घरों में फाइबर केबल के माध्यम से हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन लगा दिए गए हैं. अब इसके बाद उचाना ब्लाक के 15 गांवों को चुना गया है जिन्हें अभी हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन दिया जाएगा. इसके लिए उपभोक्ताओं को कोई शुल्क नहीं देना होगा. केवल मासिक चार्ज ही देय होगा. इस कनेक्शन को लगवाने के लिए उपभोक्ताओं को कैप यानी कस्टमर एप्लीकेशन फॉर्म के साथ आईडी और घर का प्रूफ ले जाकर अटल सेवा केंद्र पर ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करना होगा. इसके बाद सीएससी की टीम उस आवेदक के घर हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन जारी कर देगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit