हरियाणा में विकास की नई इबारत लिखेंगे ये 6 नए हाइवे, कई जिलों और राज्यों तक मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी

जींद | देशभर में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में केन्द्र की मोदी सरकार बड़ी तेजी से आगे बढ़ रही है. इसी कड़ी में हरियाणा सरकार भी केन्द्र सरकार के साथ मिलकर सूबे में हाइवे और एक्सप्रेस-वे का जाल बिछा रही है. मजबूत सड़क नेटवर्क किसी राज्य की उन्नति और विकास की गाथा लिखते हैं क्योंकि हाइवे और एक्सप्रेसवे की बदौलत ही ट्रांसपोर्ट की सुविधा एक जगह से दूसरी जगह पर पहुंचाई जाती है.

Bridge Over bridge Highway

हाइवे का हब बना जींद

हरियाणा के दिल की बात करें तो जींद जिला हाइवे का हब बनता जा रहा है. इस जिले की सीमा से एक या दो नहीं बल्कि पूरे 6 हाइवे गुजर रहे हैं, जो जिले को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं. यहां के लोगों के लिए न सिर्फ प्रदेश के अन्य जिलों बल्कि दूसरे राज्यों के लिए भी सफर करना आसान हो जाएगा.

सोनीपत- जींद नेशनल हाईवे

सोनीपत से जींद के बीच आवाजाही को आसान और कम समय में पूरा करने के लिए नेशनल हाईवे 352A का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. 80 किलोमीटर लंबे इस हाइवे को जींद से गोहाना और गोहाना से सोनीपत दो हिस्सों में बांटा गया है. इस हाइवे से वाहन चालक जींद से सफर करते हुए सोनीपत के मुरथल में दिल्ली- अंबाला हाइवे पर निकल सकेंगे, जिससे दिल्ली का सफर भी आसान हो जाएगा.

जींद- पानीपत स्टेट हाइवे

जींद से पानीपत के बीच स्टेट हाइवे बनाने की योजना बनाई गई है. जिसमें हरियाणा सरकार 170 करोड़ रूपए खर्च करेगी. यह हाईवे सेंटर रोड फंड स्कीम के तहत बनाया जाएगा. इस हाइवे के निर्माण से जींद से पानीपत के बीच सफर आसान और कम समय में तय हो सकेगा.

रोहतक- जींद- नरवाना

रोहतक- जींद- नरवाना नेशनल हाईवे नंबर 352 का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. इस हाइवे के निर्माण से जींद से वाहन चालकों का दिल्ली और पंजाब का सफर आसान हो जाएगा.

दिल्ली- जम्मू- कटरा नेशनल हाईवे

दिल्ली में KMP एक्सप्रेस-वे से शुरू होकर कटरा तक जाने वाला यह एक्सप्रेस-वे जींद जिले के पिल्लू खेड़ा गांव से होकर गुजरेगा. इस हाइवे से जींद के लोगों को दिल्ली के लिए एक अतिरिक्त सड़क मार्ग की उपलब्धता सुनिश्चित होगी तो वहीं साथ ही पंजाब और जम्मू-कश्मीर का सफर भी आसान हो जाएगा.

नेशनल हाईवे 152D

नारनौल से चंडीगढ़ के बीच निर्बाध कनेक्टिविटी देने वाला नेशनल हाईवे 152D भी हरियाणा के जींद से होकर गुजरता है. इस हाइवे से लोगों का चंडीगढ़ और दक्षिण हरियाणा के कई जिलों तक सीधी पहुंच का रास्ता साफ हो गया है.

पानीपत- डबवाली नेशनल हाईवे

सिरसा के डबवाली से शुरू होकर पानीपत में दिल्ली- अंबाला हाइवे तक बनने वाला यह हाइवे भी जींद से होकर गुजरेगा. यह हाइवे भी जींद जिले को कई अन्य जिलों से सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. इस हाइवे के बनने से जींद से सिरसा होते हुए पंजाब और राजस्थान का सफर आसान हो जाएगा. वहीं, पानीपत होते हुए सीधे उत्तर प्रदेश जाना भी सरल हो जाएगा.

हाइवे बनने के ढेरों फायदे

जिले में हाइवे का जाल बिछने से उद्योग- धंधे स्थापित होंगे तो हजारों लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे. मजबूत सड़क नेटवर्क से जींद जिले में आर्थिक और कमर्शियल गतिविधियों में वृद्धि होगी. जींद जिले को हरियाणा की राजधानी बनाने की चर्चाएं भी लगातार जारी है, ऐसे में कई जिलों और राज्यों से हाइवे के जरिए सीधी कनेक्टिविटी भी इस बात की दावेदारी को मजबूत करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit