जींद । गांव गंगोली में आंगन में रखे पानी से भरे टब में दो सगे भाइयों की मौत हो गई. दोनों मासूमों की मौत से गांव में सन्नाटा पसर गया. दोनों मासूमों के गमगीन माहौल के बीच अंतिम संस्कार किया गया.
दो मासूमों की पानी के टब में डूबने से हुई मौत
बता दें कि गंगोली निवासी प्रवीण का 4 वर्षीय बेटा लक्ष्य और ढाई वर्ष का बेटा दक्ष सुबह अपने घर के आंगन में खेल रहे थे. परिवार की महिलाएं घर का दूसरा काम काज कर रही थी . खेलते खेलते दोनों मासूम भाई आंगन में पशुओं को पानी पिलाने के लिए रखे गए पानी के टब के पास पहुंच गए. जिसके कारण दोनों भाई पानी के टब में डूब गए .
टब ज्यादा ऊंचा नहीं था, टब मे पानी भी लगभग 2 फुट ही था. जब दोनों भाई टब के साथ खड़े होकर खेल रहे थे, तब उनका बैलेंस बिगड़ गया और वह मुंह के बल टब में जा गिरे. इस घटना के बारे में जब पता चला, जब मासूमों का पिता प्रवीण पशुओं का चारा लेकर खेत से घर लौटा.
दो मासूमों की मौत के कारण पूरे गांव में पसरा मातम
जैसे ही पिता ने अपने दोनों बच्चों को टब में देखा, उसने खूब शोर मचाया. इस शोर के कारण आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. दोनों बच्चों को तुरंत निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दो मासूम बच्चों की मौत ने पूरे परिवार को तोड़ कर रख दिया. जब इस घटना के बारे में ग्रामीणों को पता चला, तो पूरे गांव में मातम सा पसर गया.
मृतक मासूमों के दादा बलवान ने बताया कि घटना के दौरान बच्चों की मां मंजू और दादी केला दूसरी मंजिल पर घरेलू कामकाज कर रही थी. वह और प्रवीण खेत में पशुओं का चारा लेने के लिए गए थे. जब प्रवीण वापस लौटा तो दोनों मासूमों को पानी के टब में डूबा हुआ पाया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!