हरियाणा में 50 दिन से बंद पड़ी दो पैसेंजर ट्रेनें हुई बहाल, अब दिल्ली- पंजाब का सफर होगा आसान

जींद | हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. रेलवे (Indian Railways) की ओर से पिछले करीब 50 दिनों से बंद पड़ी दो पैसेंजर ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दिखा दी है. 26 सितंबर से ट्रेन नंबर 04432, जाखल- दिल्ली और ट्रेन नंबर 04425/ 26, दिल्ली- नरवाना पैसेंजर ट्रेन का दिल्ली की ओर आवागमन शुरू हो गया है. इन ट्रेनों के दोबारा संचालन से यात्रियों ने राहत की सांस ली है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

Train

हालांकि, ट्रेन नंबर 14023/24, कुरूक्षेत्र- दिल्ली डीएमयू अभी दिल्ली की बजाय शकूर बस्ती तक ही अप- डाउन करेगी. 30 सितंबर तक इस ट्रेन का यही शेड्यूल रहेगा. बता दें कि इसी साल 11 अगस्त को रेलवे ने दिल्ली- पंजाब के बीच आवाजाही करने वाली दो पैसेंजर और एक डीएमयू ट्रेन को रद्द कर दिया था, क्योंकि दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर मरम्मत कार्य चल रहा था.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

यात्रियों की मांग पर संचालन शुरू

रेलवे ने यात्रियों की मांग पर 28 अगस्त से बंद पड़ी ट्रेन नंबर 14023/ 24, दिल्ली- कुरूक्षेत्र डीएमयू ट्रेन के फिर से संचालन का आदेश दिया था, लेकिन इस ट्रेन को फिलहाल शकूर बस्ती तक ही संचालित किया जा रहा है. यह ट्रेन 30 सितंबर तक शकूर बस्ती से ही अप- डाउन करेगी. वहीं, दिल्ली- भटिंडा के बीच संचालित होने वाली सभी ट्रेनें सुचारू रूप से दौड़ पड़ी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit