8 करोड़ की लागत से बदलेगा जींद रेलवे स्टेशन का नजारा, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधा

जींद | अब जल्दी ही जींद रेलवे स्टेशन (Jind Railway Station) के दिन फिरने वाले हैं. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्टेशन की मरम्मत का फैसला हुआ है. इस पर 8 करोड रुपए की लागत आने का अनुमान है. इसके तहत, चारों प्लेटफॉर्मों का सुंदरीकरण का काम किया जाएगा. इसके अलावा, जंक्शन के चारों प्लेटफार्म पर 200 मीटर लंबे शेड को भी बनाया जाएगा. अनुमान है कि इस साल के अंत तक यह काम पूरा हो जाएगा.

Railway Station

बारिश के दिनों में होती थी परेशानी

बता दें कि रेलवे जंक्शन के चारों तरफ बने हुए शेड जर्जर अवस्था में हैं. अब इनकी मरम्मत का काम किया जाएगा. इसके अलावा, यात्रियों की सुविधा के लिए बैठने की व्यवस्था भी की जाएगी. अभी तक प्लेटफार्म नंबर चार पर बने शेड के नीचे ही यात्री बैठने को मजबूर होते थे. वहीं, प्लेटफार्म नंबर 1 और 3 पर यात्रियों के लिए बैठने की सुविधा नहीं थी. अब यहां पर शेड बन जाने के बाद यात्रियों को यह सुविधा भी मिल पाएगी.

इसके अलावा, जब बारिश का मौसम होता था, उस समय भी यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता था. उस समय यात्री बारिश से बचने के लिए प्लेटफार्म 4 पर बने शेड की तरफ जाया करते थे.

प्लेटफार्म पर लगेगा एक्सीलेटर

प्लेटफार्म नंबर 1 और 3 पर चार नए शेड लगाए जाएंगे. इसके लिए ढांचा भी खड़ा कर दिया गया है. प्लेटफार्म नंबर 2 और 4 पर भी नए शेड के लिए खुदाई का काम शुरू हो चुका है. वहीं, प्लेटफार्म नंबर 3 को भी ऊंचा किया जाएगा. इसका काम शुरू किया जा चुका है. बाकी तीनों प्लेटफार्म को ऊंचा करने का काम किया जाएगा. प्लेटफार्म नंबर 3 पर ग्रिल लगाई जाएगी. यात्रियों के बैठने के लिए प्लेटफार्म के चारों तरफ चबूतरे का निर्माण किया जाएगा. इसके अतिरिक्त, प्लेटफार्म पर एक्सीलेटर भी लगाया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit