हरियाणा में BJP को तगड़ा झटका, जिला परिषद वाइस चेयरमैन व 2 पार्षद कांग्रेस में शामिल

जींद | हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Assemble Election) को लेकर सियासी पारा गर्मा चुका है. 2 बार से सूबे में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (BJP) लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का दावा कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस 10 साल बाद सत्ता वापसी का दम भर रही है. इस सियासी उठा- पटक के बीच जींद जिले में बीजेपी को एक बड़ा झटका लगा है.

Bhartiya Janta Party BJP

कांग्रेस में शामिल हुए वाइस चेयरमैन

हरियाणा की राजनीति का केंद्र बिंदु कहीं जाने वाली जींद जिले की धरती पर बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है. जुलाना से जिला परिषद के वाइस चेयरमैन सतीश हथवाला ने भाजपा को अलविदा कह दिया है. जुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी महिला पहलवान विनेश फोगाट की अध्यक्षता में उन्होंने आज कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त की है. इसके अलावा, पार्षद प्रतिनिधि सत्यवान और पार्षद नरेश दालमवाला ने कांग्रेस में शामिल होकर पार्टी को मजबूत समर्थन देने का संकल्प लिया.

यह भी पढ़े -  कांग्रेस आलाकमान के आदेशों से पहले ही विपक्ष की भूमिका निभा रहे भूपेंद्र हुड्डा, हरियाणा विस में शुरू में ही दिखाए गर्म तेवर

इस अवसर पर विनेश फोगाट ने कहा कि जिला परिषद के वाइस चेयरमैन सतीश हथवाला को कांग्रेस पार्टी में पूरा मान- सम्मान दिया जाएगा. उनके कांग्रेस में शामिल होने से निश्चित तौर पर पार्टी को मजबूती मिलेगी. आज पूरे हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की लहर छाई हुई है. जनता पूरी तरह से बदलाव के मूड में नजर आ रही है और अब सतीश हथवाला के सहयोग से जुलाना सीट पर कांग्रेस पार्टी और ज्यादा अंतर से जीत दर्ज करेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा BJP की रोड़ बिरादरी को बड़ी सौगात, 28 साल बाद मिला सरकार की चौधर में हिस्सा

नीतियों से त्रस्त होकर छोड़ी पार्टी

जुलाना से जिला परिषद वाइस चेयरमैन सतीश हथवाला ने कहा कि बीजेपी की नीतियों से त्रस्त होकर पार्टी छोड़ रहे हैं और हमारी पहलवान बहन विनेश फोगाट के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का दामन थाम रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प ले चुकी है और बदलाव की ये लहर साफ तौर पर नजर आ रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit