ज्योतिष | ग्रहों के गोचर को ज्योतिषशास्त्र में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. ऐसा इसलिए भी है कि ग्रहों के राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी राशि के जातकों पर पड़ता है. जहां कुछ राशि के जातकों की किस्मत चमक जाती है तो कुछ राशि के जातकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. 14 अप्रैल को ग्रहों के राजा सूर्य मेष राशि में गोचर करने जा रहे हैं और कुछ ही दिनों के बाद यानी कि 22 अप्रैल को देव गुरु बृहस्पति भी मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे.
ऐसे में एक ही राशि में सूर्य और गुरु ग्रह का मिलन 22 अप्रैल को देखने को मिलेगा. ज्योतिष विद्वानों के अनुसार सूर्य- गुरु की युति का यह संयोग तकरीबन 12 सालों के बाद बन रहा है. इस सहयोग की वजह से कुछ राशि के जातकों की किस्मत चमकने वाली है. आज की इस खबर में हम आपको इन्हीं राशियों के बारे में जानकारी देंगे.
14 अप्रैल से इन राशि के जातकों के शुरू होंगे अच्छे दिन
मेष राशि: सूर्य और गुरु की युति की वजह से इस राशि के जातकों को काफी लाभ मिलने वाला है. इस दौरान आय और मान सम्मान में वृद्धि हो सकती है. साथ ही, ऊर्जा में भी अच्छी बढ़ोतरी होगी. कार्यक्षेत्र में पदोन्नति और व्यापार में मनचाहा मुनाफा मिलने के भी योग बन रहे है.
मिथुन राशि: इस राशि के जातकों के लिए सूर्य- गुरु ग्रह की युति काफी अच्छे परिणाम लेकर आएगी. इस दौरान व्यापार में उन्नति मिलेगी. साथ ही, हर कार्य में आपको सफलता मिलने वाली है. सफल यात्रा पर जाने के भी संकेत दिखाई दे रहे हैं.
कर्क राशि: गुरु- सूर्य की युति की वजह से कर्क राशि के जातकों पर काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. इस दौरान व्यापार और नौकरी के क्षेत्र में भी आपको तरक्की मिल सकती है, पारिवारिक सुख की प्राप्ति होगी. आर्थिक तौर पर भी मजबूती आ सकती है. आने वाला समय आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है.
सिंह राशि: इस राशि के जातकों के लिए भी सूर्य- गुरु युति भाग्योदय के समान रहने वाला है. इस अवधि में जातकों को विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति हासिल होने वाली है. व्यापार में भी लाभ के योग बन रहे हैं, आप लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं. पिता के साथ भी आपके संबंध काफी अच्छे रहेंगे.
मीन राशि: इस राशि के जातकों के लिए भी सूर्य और गुरु की युति अच्छी रहने वाली है. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी, आपको वाणी से संबंधित क्षेत्रों में लाभ होगा.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!