ज्योतिष | जल्द ही सावन के महीने की शुरुआत होने वाली है. सावन का महीना (Sawan 2023) भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए किसी पर्व से कम नहीं है. भगवान भोलेनाथ को समर्पित सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू होने वाला है. अबकी बार सावन का महीना 30 दिनों का न होकर पूरे 59 दिनों का होने वाला है. ज्योतिष विद्वानों का कहना है कि अबकी बार सावन के महीने में एक विशेष योग का निर्माण हो रहा है. इस संयोग की वजह से सावन के महीने का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है.
अबकी बार सावन के महीने में मलमास लगेगा, जिस वजह से सावन का महीना 1 महीने का ना होकर 59 दिनों का होगा. इस योग की वजह से 5 राशि के जातकों को विशेष लाभ हो सकता है. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही राशियों के बारे में जानकारी देंगे.
सावन के महीने में इन राशियों पर मेहरबान होंगे भगवान भोलेनाथ
मेष राशि: सावन का महीना इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है. काफी समय से रुके हुए और अटके हुए काम अब पूरे होंगे, आपकी आर्थिक स्थिति भी काफी मजबूत होगी.
मिथुन राशि: सावन के महीने में इस राशि के जातकों को आकस्मिक धन लाभ हो सकता है. जो छात्र विदेश जाकर पढ़ने का सपना रखते हैं, उनका भी सपना जल्द ही साकार होने वाला है. आपकी आर्थिक स्थिति भी पहले से मजबूत होगी.
सिंह राशि: इस राशि के जातकों को सावन के महीने में विशेष लाभ होगा. आपको पूरे 2 महीने धन की किसी प्रकार की कोई भी कमी नहीं होगी, आप जिस भी कार्य में हाथ डालेंगे निश्चित रूप से आपको उसमें सफलता मिलेगी.
वृश्चिक राशि: इस राशि के जातक कोई नया घर या वाहन खरीद सकते हैं. यदि आप सावन के महीने में निवेश करते हैं तो आपको इसका लाभ लंबे समय तक मिलेगा. सावन का महीना आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है.
धनु राशि: इस राशि के जातकों के आय के स्त्रोत बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं, इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति भी काफी मजबूत होगी.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!