200 सालों बाद रक्षाबंधन पर बन रहा खास संयोग, इन 3 राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत

ज्योतिष | हिंदू धर्म में भाई- बहन के प्रेम के प्रतीक माने जाने वाले त्योहार रक्षाबंधन का विशेष महत्व है. हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि के दिन राखी का त्यौहार मनाया जाता है. इस साल पूर्णिमा तिथि 2 दिन होने की वजह से लोगों में काफी कंफ्यूजन बना हुआ है. अबकी बार का रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2023) काफी खास है क्योंकि इस दिन कई ग्रहों की स्थिति में परिवर्तन हो रहा है. जिस वजह से कई प्रकार के खास संयोग और नक्षत्र भी बन रहे हैं.

Raksha Bandhan Rakhi

कहा जा रहा है कि 200 सालों के बाद तकरीबन ऐसे संयोग बन रहे हैं. ज्योतिष विद्वानों की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि रक्षाबंधन के दिन इस अद्भुत योग के बनने से कई राशियों के जातक मालामाल हो सकते है. साथ ही, घर परिवार में धन लाभ के भी योग बनते हुए दिखाई देंगे.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

क्यों खास है अबकी बार का रक्षाबंधन

ज्योतिष विद्वानों का कहना है कि अबकी बार रक्षाबंधन के दिन शनि और गुरु दोनों ही अपनी स्वयं की राशि में वक्री अवस्था में विराजमान रहने वाले हैं. जहां देवगुरु मेष राशि में होंगे तो वही शनि देव कुंभ राशि में वक्री अवस्था में होंगे. साथ ही, इस दिन 30 अगस्त को रात 8:40 तक धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा.

इसके बाद, शतभिक्षा नक्षत्र शुरू हो जाएगा. यह नक्षत्र 31 अगस्त को शाम 5:45 तक रहेगा. ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले सूर्य देव भी स्वयं की राशि सिंह में ही विराजमान रहने वाले हैं. इस राशि में बुध भी वक्री अवस्था में विराजमान रहेंगे, जिस वजह से बुधआदित्य योग भी बनेगा.

यह भी पढ़े -  Mangal Guru Yuti: नए साल पर होगी मंगल और गुरु की युति, संभल कर रहे इन तीन राशियों के जातक

रक्षाबंधन पर इन राशि के जातकों की लगेगी लॉटरी

मेष राशि: देवगुरु बृहस्पति इसी राशि में वक्री होने वाले हैं, ऐसे में इस राशि के जातकों को विशेष लाभ होगा. अचानक ही धन लाभ होने के भी योग बनते हुए दिखाई देंगे. आय के नए- नए स्रोत खुल सकते हैं, नौकरी पेशा करने वाले जातकों को भी लाभ होगा. परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा. जो लोग निवेश की प्लानिंग कर रहे निश्चित रूप से उन्हें लाभ होगा.

सिंह राशि: इस राशि में बुध आदित्य योग का निर्माण हो रहा है. साथ ही, सूर्य मघा नक्षत्र में रहने वाले हैं. ऐसे में इस राशि के जातकों को भाग्य का भरपूर सहयोग मिलने वाला है, माता लक्ष्मी की कृपा भी इन पर बनी रहेगी. जिस वजह से इन्हें हर कार्य में सफलता मिलेगी, रुका हुआ पैसा भी मिलेगा.

यह भी पढ़े -  जल्द ही वृश्चिक राशि में अस्त होंगे बुध, इन 3 राशि के जातकों की बढ़ेगी परेशानियां

कुंभ राशि: रक्षाबंधन का त्योहार इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है, इसी राशि में शनि वक्री अवस्था में भी रहेंगे. इस राशि के जातकों को धन होगा. इसी के साथ, लंबे समय से रुके हुए कार्य अब पूरे होते हुए दिखाई देंगे. जल्द ही, आपको विदेशी व्यापार में भी सफलता मिलेगी. नौकरी में भी आपकी स्थिति काफी प्रबल हो जाएगी.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit