ज्योतिष | ग्रहों के राजकुमार के नाम से जाने जाने वाले बुध ग्रह ने 29 जून को मिथुन राशि से कर्क राशि में प्रवेश किया था, इसी दौरान न्याय फलदाता के नाम से जाने जाने वाले शनि भी 30 सालों के बाद अपनी स्वयं की राशि में वक्री हुए थे. दोनों ग्रहों की चाल में एक साथ बदलाव होने से कुछ राशि के जातकों को अब विशेष लाभ मिलने वाला है. इस दौरान इन्हे भाग्य का साथ मिलने वाला है. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही राशियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
चमका इन राशियों का भाग्य
वृषभ राशि: बुध और शनि की चाल इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छी रहने वाली है. बुध ग्रह आपकी राशि से तीसरे भाव में वहीं, शनि देव कर्म भाव में वक्री हो रहे है. इस समय आपके साहस और पराक्रम में भी वृद्धि होने वाली है, साथ ही करियर में आप बढ़िया काम करने वाले हैं. व्यापार में उत्पादन बढ़ सकता है, नौकरी- पेशा लोगों को भी प्रमोशन मिल सकता है. व्यापारियों के लिए समय काफी अच्छा रहने वाला है.
मिथुन राशि: बुध ग्रह इस राशि के 12 भाव में वहीं, शनि देव 9वें भाव में वक्री हुए हैं. ऐसे में इस राशि के जातकों को कोर्ट- कचहरी के मामलों में भी सफलता मिलने वाली है. इस दौरान आपको भाग्य का भरपूर सहयोग मिलेगा, आप धन की बचत करने में भी कामयाब होंगे. देश- विदेश की यात्रा पर भी जा सकते हैं, नौकरी में बदलाव या स्थान परिवर्तन के भी योग बन रहे हैं. जल्द ही, आप किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में भी शामिल हो सकते हैं.
मकर राशि: बुध और शनि की चाल इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छी रहेगी. बुध आपकी गोचर कुंडली के सातवें भाव में वहीं, शनि देव धन भाव में संचरण करने वाले हैं. वाणी में प्रभाव बढ़ेगा, आपका पारिवारिक जीवन काफी अच्छा रहेगा. नौकरी- पेशा लोगों को भी पदोन्नति मिल सकती है, आपकी सोची हुई सभी योजनाएं अब सफल होने वाली है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!