ज्योतिष | जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन करता है तो इसका प्रभाव लगभग सभी राशि के जातकों पर दिखाई देता है. 30 सालों के बाद शनि देव अपनी स्वयं की राशि कुंभ में ही मार्गी हो गए है. इसे काफी शुभ संकेत भी माना जा रहा है. खासकर जिन राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैया चल रही है, उन राशि के जातकों के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है. दीपावली से पहले यह बड़ा राशि परिवर्तन कहा जा रहा है. बता दें कि शनि अब 7 महीने यानि जून 2024 तक कुंभ राशि में सीधी चाल चलने वाले हैं.
30 सालों के बाद स्वयं की राशि में मार्गी हुए शनि
शनि को न्याय फल दाता और कर्मफल दाता के नाम से भी जाना जाता है. शनि देव की उच्च राशि तुला राशि को माना जाता है और मेष इनकी नीच राशि है. शनि के गोचर की वजह से अब शनि अपनी कुंडली के तीसरे, छठे और एकादशी भाव में बैठे हैं. ऐसे में कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. आज की इस खबर में हम आपको इस बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं.
इन राशि के जातकों को होगा विशेष लाभ
शनि के मार्गी होने से मकर राशि के जातकों को विशेष लाभ होने वाला है. आप अच्छा बिजनेस करेंगे, इनकम के आपको नए- नए साधन प्राप्त होंगे. वाहन चलाते समय आपको थोड़ी सावधानी बरतनी की आवश्यकता है. वहीं, धनु राशि के जातकों की बातचीत की जाए तो संपत्ति को लेकर यदि किसी प्रकार का कोई केस चल रहा है, तो अब आपके पक्ष में फैसले आ सकते हैं. कोई भी कार्य करते समय एक बार सोच विचार आवश्यक कर ले. कुल मिलाकर समय आपके अनुकूल रहने वाला है.
वहीं, वृश्चिक राशि के जातकों के लिए भी अच्छा समय शुरू हो गया है. इस राशि के जातकों को नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं. नौकरी के लिए आपने कोई एग्जाम दिया है तो निश्चित रूप से आपको उसमें सफलता मिलने वाली है. यदि आप कहीं नौकरी कर रहे हैं, तो अब आपके बॉस भी आपसे इंप्रेस होने वाले हैं.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!