ज्योतिष | हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि के दिन होली का पर्व मनाया जाता है. अबकी बार इस साल होलिका दहन 7 मार्च को और रंगों वाली होली 8 मार्च को खेली जाएगी. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल की होली काफी खास होने वाली है क्योंकि अबकी बार ग्रहों की स्थिति में काफी परिवर्तन देखने को मिलेगा. बता दें कि ऐसा तकरीबन 30 सालों बाद हो रहा है. जब शनि देव अपनी ही राशि कुंभ में प्रवेश करने वाले हैं. शनि के साथ- साथ 12 साल बाद गुरु बृहस्पति भी अपनी स्वयं की राशि मीन में प्रवेश करने वाले हैं.
कुंभ राशि में शनि के अलावा बुध और सूर्य भी विराजमान है, जिस वजह से त्रिग्राही योग बन रहा है. ऐसे में कुछ राशि के जातकों की किस्मत बदलने वाली है. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही राशियों के बारे में जानकारी देंगे.
जानिये शनि ग्रह के बारे में
शनि, सूर्य से छठां ग्रह है. बृहस्पति के बाद जो सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह हैं. यदि इसके औसत व्यास की बात की जाए तो पृथ्वी से नौ गुना बड़ा शनि एक गैस दानव है. जबकि इसका औसत घनत्व पृथ्वी का एक आठवां है, अपने बड़े आयतन के साथ यह पृथ्वी से 95 गुने से भी थोड़ा बड़ा है. इसका खगोलिय चिन्ह ħ है.
इन राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत
वृषभ राशि: इस राशि के लिए होली का त्योहार काफी खास होने वाला है, आपकी आय के नए स्रोत खुलेंगे. नौकरीपेशा लोगों के लिए भी यह दिन काफी अच्छा होगा, नई नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अच्छी खबर मिल सकती है.
मिथुन राशि: इस राशि के जातकों को किस्मत का पूरा साथ मिलेगा, हर कार्य में सफलता मिलेगी. जिस वजह से इनकी आर्थिक स्थिति भी अब काफी मजबूत होने वाली है. रुके हुए सभी काम पूरे होंगे.
वृश्चिक राशि: इस राशि के जातकों के लिए होली का दिन काफी खास होने वाला है. लंबे समय से रुके हुए सारे काम अब पूरे होंगे, बिजनेस में भी मुनाफा होगा. कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है परंतु इसमें आपको सफलता ही हासिल होगी.
कुंभ राशि: इस राशि के जातकों के लिए होली का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, इस राशि के जातकों को धनलाभ मिलेगा. करियर में भी नई उड़ान भर सकते हैं, परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!