Rashi Parivartan: दिवाली के बाद शनि बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

ज्योतिष | जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन (Rashi Parivartan) करता है, तो इसका प्रभाव लगभग सभी 12 राशि के जातकों पर दिखाई देता है. शनि ग्रह को सबसे धीमी गति से चाल चलने वाला ग्रह माना जाता है, ऐसे में उन्हें एक राशि में दोबारा आने में तकरीबन 30 साल का समय लग जाता है. शनि के गोचर का प्रभाव भी सभी राशि के जातकों पर लंबे समय तक दिखाई देता है, शनि को कर्मफल दाता और न्याय फल दाता भी कहा जाता है. वह व्यक्ति को उनके कर्मों के हिसाब से फल देने के लिए जाने जाते हैं.

Shani Dev 1

मौजूदा समय में शनि अपनी स्वयं की त्रिकोण राशि कुंभ में विराजमान है. दिवाली के बाद शनि अपनी चाल में बदलाव करने वाले हैं, ऐसे में 3राशि के जातकों को विशेष लाभ होगा.

यह भी पढ़े -  दीपावली से पहले कई बड़े ग्रह कर रहे नक्षत्र परिवर्तन, इन 5 राशियों की लगेगी लॉटरी; बरसेरी मां लक्ष्मी की कृपा

चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मकर राशि: शनि के मार्गी होने से इस राशि के जातकों का अच्छा समय शुरू हो जाएगा, इस राशि के शनि पहले और दूसरे घर के स्वामी है. लंबे समय से आपके जो भी काम रूके हुए थे, अब वह पूरे होते हुए दिखाई दे रहे हैं. जल्द ही, आपको कर्ज से भी छुटकारा मिल जाएगा. धन संबंधित जितनी भी आपकी परेशानियां है, अब वह दूर हो जाएंगी. नौकरी मिलने के चांसेस भी काफी हद तक बढ़ रहे हैं, कुल मिलाकर आपका समय काफी अच्छा रहने वाला है.

यह भी पढ़े -  सूर्य का स्वाति नक्षत्र में परिवर्तन, इन 3 राशि के जातकों का अच्छा समय शुरू

वृषभ राशि: शनि इस राशि के दसवें भाव में मार्गी होने वाले हैं, ऐसे में शनि की सीधी चाल इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छी रहने वाली है. करियर में चली आ रही परेशानियां भी अब एक- एक करके समाप्त हो जाएंगी. आपको नई नौकरी के अवसर मिलेंगे, सहकर्मियों और वरिष्ठ अधिकारियों का भी पूरा सहयोग मिलने वाला है. सकारात्मक ऊर्जा अधिक बढ़ेगी, व्यापार में भी आपको लाभ मिलने वाला है. प्रतिद्वंदियों को आप कड़ी टक्कर देते हुए नजर आएंगे, कुल मिलाकर आपका समय काफी अच्छा रहने वाला है.

कन्या राशि: इस राशि के शनि पांचवें और छठे भाव के स्वामी माने जाते हैं. छठे भाग में ही मार्गी होने जा रहे है. ऐसे में बेवजह से जो भी खर्च हो रहा था, अब उस पर रोक लग जाएगी. करियर के लिहाज से भी समय आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. व्यापार में आपको खूब लाभ मिलने वाला है, आर्थिक स्थिति काफी मजबूत रहेगी. धन लाभ होने के भी योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं, आप अपने पार्टनर के साथ भी अच्छा समय व्यतीत करने वाले हैं.

यह भी पढ़े -  Diwali 2024: सोना- चांदी के साथ- साथ दीपावली पर अपने घर अवश्य लाए ये 4 पौधे, मां लक्ष्मी की मिलेगी असीम कृपा

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit