ज्योतिष | राखी के त्यौहार को हिंदू धर्म में बेहद ही पवित्र माना जाता है और राखी का त्यौहार भाई- बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है. इस साल 30 और 31 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया था. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई भी अपनी बहनों को इसके बदले में उपहार और उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं.
रक्षाबंधन का यह पवित्र त्यौहार भारत के साथ- साथ अन्य देशों में भी मनाया जाता है, जहां पर हिंदू धर्म के लोग रहते हैं. वास्तु शास्त्र में ना केवल राखी को बांधने के बल्कि राखी को उतारने के भी कुछ जरूरी नियम बताए गए हैं. आज की इस खबर में हम आपको इसी बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है.
राखी उतारते समय इन बातों करके विशेष ध्यान
- अधिकतर लोग राखी का त्योहार जाने के बाद राखी को हाथ से उतर कर यूं ही फेंक देते हैं परंतु ऐसा करना बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता. वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसा करने से भाई- बहन के रिश्ते पर बुरा प्रभाव पड़ता है, इसलिए हमें कभी भी ऐसा नहीं करना चाहिए.
- रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है, जिसे रक्षा सूत्र कहा जाता है. यह रक्षा सूत्र हर हाल में भाई की हर स्थिति में रक्षा करता है.
- बहुत से लोग राखी उतारते समय उसे तोड़ देते हैं परंतु ऐसा करना बिल्कुल भी सही नहीं है. राखी को सही तरीके से कलाई से उतरना चाहिए. उसके बाद, राखी को लाल कपड़े में बांधकर ऐसे स्थान पर रख देना चाहिए, जहां भाई बहन से जुड़ी हुई वस्तुएं रखी हो.
- आपको राखी को उतरते समय लाल कपड़े में बांधकर रख देना चाहिए और अगले साल रक्षाबंधन पर इसे बेहते हुए जल में प्रवाहित करना चाहिए. ऐसा करने से हमेशा भाई बहन के रिश्ते में प्रेम बना रहता है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!