क्या आपकी शादी में भी आ रही तमाम तरह की बाधाएं, तो आज ही करें यह जरूरी उपाय

ज्योतिष | सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र का विशेष महत्व है. ज्योतिष में शादी की गणना कुंडली को देख कर की जाती है. यदि आपकी कुंडली में ग्रह की स्थिति प्रतिकूल होती है तो आपकी शादी में बाधा उत्पन्न होती है. वहीं, यदि ग्रह की स्थिति अनुकूल है तो आपकी जल्दी शादी हो जाती है. ग्रहों को दो वर्गों में बांटा गया है. शुभ गृह विवाह के कारक होते हैं और अशुभ ग्रह विवाह में खलल पैदा करते हैं.

SADHI

बता दें कि शुक्र और गुरु के मजबूत होने से शीघ्र शादी के योग बन जाते हैं. यदि आपकी शादी में भी अनेक प्रकार की परेशानियां आ रही है तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. आज हम आपको शीघ्र शादी के लिए कुछ जरूरी उपाय बताएंगे.

यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

शादी में आ रही बाधाओं को दूर करने के जरूरी उपाय

  • अगर आपकी शादी में बाधा आ रही है तो आपको रोजाना अगर्लास्त्रोतम का पाठ करना चाहिए. इस पाठ को करने से शादी में आ रही तमाम तरह की बाधाएं दूर हो जाती है.
  • वास्तु दोष की वजह से भी कई बार विवाह में बाधा आ जाती है, इसीलिए अपने शयनकक्ष में भारी या वजनदार चीजें ना रखें.
  • अगर किसी कन्या के विवाह में बाधा आ रही है तो विवाह प्रस्ताव लेकर जाते समय गुड़ खाकर और एक गिलास पानी पीकर जाए. इस उपाय को करने से विवाह तय होने के योग बन जाते हैं.
  • ज्योतिष आचार्य के अनुसार, गुरुवार के दिन पानी में हल्दी मिलाकर स्नान करना चाहिए, ऐसा करने से भी विवाह के योग बन जाते हैं.
  • अगर शादी में बाधा आ रही है तो गुरुवार के दिन केले के पौधे में हल्दी मिलाकर जल का अर्घ्य दे. साथ ही शुद्ध घी का दीपक जलाएं.
  • जल्दी विभाग के लिए आपको भगवान श्री गणेश की पूजा करनी चाहिए. गणेश जी की पूजा करने से बुध ग्रह भी मजबूत होता है, खासकर गणेश जी को मोदक भेंट करें. ऐसा करने से अविवाहित लड़कियों की शादी जल्दी हो जाती है.
  • गुरु ग्रह को लड़कियों के विवाह का कारक ग्रह माना जाता है. गुरु मजबूत रहने से लड़की की शादी जल्दी हो जाती है. इसके लिए, ज्योतिष लड़कियों को गुरु मजबूत करने की सलाह देते हैं, इसके लिए आप गुरुवार के दिन पीले रंग के वस्त्र धारण कर सकते हैं.
यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit