शुरू हुआ इन 3 राशियों का बुरा समय, 6 महीने तक करना पड़ेगा परेशानियों का सामना

ज्योतिष | ग्रहों के राशि परिवर्तन को ज्योतिष शास्त्र में महत्वपूर्ण घटना माना जाता है. जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन करता है तो इसका प्रभाव अन्य सभी राशि के जातकों पर देखने को मिलता है. 17 जून को शनि, राहु और केतु वक्री अवस्था में आ गए हैं पर इसका प्रभाव कई राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा. शनि के साथ- साथ राहु और केतु की उल्टी चाल शुरू हो गई है.

Jyotish Grah Nakshtra Rashi

बता दें कि राहु मेष में और केतु तुला राशि में वक्री चाल चलने वाले हैं. यह तीनों ग्रह आने वाले 6 महीने इसी अवस्था में रहने वाले हैं. इन तीन ग्रहों की इस चाल का प्रभाव कुछ राशि के जातकों पर विपरीत पड़ेगा, जिस वजह से उनकी परेशानियां बढ़ने वाली है. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही राशियों के बारे में जानकारी देंगे.

यह भी पढ़े -  जल्द ही वृश्चिक राशि में अस्त होंगे बुध, इन 3 राशि के जातकों की बढ़ेगी परेशानियां

इन राशि के जातकों की परेशानियां बढ़ाएंगे शनि

कर्क राशि: 3 बड़े ग्रहों की वक्री चाल का प्रभाव इस राशि के जातकों पर दिखाई देगा. इस दौरान आपके खर्च बढ़ सकते हैं, सोच- समझकर ही खर्च करें. नौकरी- पेशा वाले लोग अहंकार से दूर रहें नहीं तो उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऑफिस में भी आपको पहले से ज्यादा काम करना पड़ सकता है. मानसिक तनाव का सामना करना पड़ेगा, इस समय आपका आर्थिक पक्ष कमजोर हो सकता है.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

सिंह राशि: इस राशि के जातकों के लिए अगले 6 महीने काफी कष्टदायक साबित होंगे, किसी भी कार्य को करने में मन नहीं लगेगा. वहीं, नई नौकरी कर रहे लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. निवेश के लिए मौजूदा समय बिल्कुल भी अच्छा नहीं है. इसीलिए किसी भी कार्य में पैसा लगाने पर विचार विमर्श ना करें.

यह भी पढ़े -  Mangal Guru Yuti: नए साल पर होगी मंगल और गुरु की युति, संभल कर रहे इन तीन राशियों के जातक

वृश्चिक राशि: शनि, राहु और केतु की वक्री अवस्था इस राशि के जातकों को प्रतिकूल परिणामों का सामना करना पड़ेगा. आपकी परेशानियां अब बढ़ने वाली है, इस समय बेकार बातचीत से दूर रहे. वरना आपका नाम खराब हो सकता है. आर्थिक क्षेत्र में भी आपके खर्चे बढ़ने वाले हैं. हालांकि, साथी की मदद से आप चीजों को नियंत्रित भी कर पाएंगे.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit