ज्योतिष, Bada Mangal 2023 | ज्येष्ठ महीने के हर मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है. ज्येष्ठ महीने के मंगलवार को हनुमान जी ने बूढ़े वानर का रूप रखकर भीम का अहंकार तोड़ा था, इसी वजह से बड़े मंगल पर हनुमान जी के वरिष्ठ रूप की पूजा की जाती है. इसे बुढ़वा मंगल भी कहा जाता है. अब ज्येष्ठ का महीना खत्म होने ही वाला है. आखिरी बड़ा मंगल व गंगा दशहरा एक ही दिन है. जिस वजह से इसका महत्व और भी बढ़ जाता है. आखिरी बड़ा मंगल और गंगा दशहरा 30 मई 2023 को पड़ रहा है, ऐसे में बहुत अच्छे योगो का निर्माण भी हो रहा है.
एक ही दिन है गंगा दशहरा और बड़ा मंगल
बड़ा मंगल के दिन गंगा दशहरा का संयोग भी काफी शुभ है. गंगा दशहरा ज्येष्ठ शुक्ल की दशमी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन गंगा मैया धरती पर अवतरित हुई थी. इसी वजह से इस दिन गंगा जी में स्नान करना, पूजा करना और हनुमान जी की पूजा करने का भी विशेष महत्व बताया गया है. गंगा दशहरा और बड़ा मंगल के दिन दान पुण्य करना काफी अच्छा माना जाता है. दान पुण्य करने को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं. हम सभी को इन नियमों का पालन करना चाहिए नहीं तो हमें धन हानि और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
बड़ा मंगल वाले दिन भूलकर भी ना करें ये काम
- भूलकर भी बड़े मंगल के दिन रुपयों का लेनदेन ना करें. इस दिन रुपए उधार लेना या देना दोनों ही काफी अशुभ होता है, ऐसे में आपका पैसा डूबने की संभावना काफी बढ़ जाती है.
- बड़े मंगल वाले दिन यात्रा करने से बचे और ज्यादा से ज्यादा समय हनुमान जी की पूजा अर्चना में समय व्यतीत करें. इस दिन उत्तर और पश्चिम दिशा में दिशाशूल रहने से इन दिशाओं में यात्रा करना अच्छा नहीं माना जाता.
- अगर इस दिन यात्रा करना जरूरी है तो यात्रा करने से पहले घर से गुड़ खाकर निकले. इससे यात्रा में होने वाले अशुभ प्रभाव कम हो जाते हैं.
- बड़ा मंगल के दिन नॉनवेज, शराब आदि का सेवन करने की गलती भूलकर भी ना करें. बड़े मंगल को सभी मंगलवार में सबसे श्रेष्ठ माना जाता है, इस दिन तामसिक भोजन ना करें वरना आपका जीवन बर्बाद हो सकता है.
- बड़े मंगल के दिन काले, नीले और सफेद रंग के वस्त्र धारण ना करें. इसे बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता. इस दिन लाल रंग के वस्त्र धारण करने से आपको विशेष लाभ होता है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!