ज्योतिष | जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन करता है तो इसका प्रभाव अन्य सभी राशि के जातकों पर भी देखने को मिलता है, जहां एक तरफ कुछ राशि के जातकों को इससे लाभ होता है तो इसके विपरीत कुछ राशि के जातकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. 24 जून को बुध मिथुन राशि में प्रवेश कर चुके है. बुध ग्रह को वाणी, शिक्षा, व्यापार और बुद्धि का कारक ग्रह माना जाता है. जब भी बुध ग्रह की चाल में बदलाव होता है तो इसका असर सभी जातको के ऊपर दिखाई देता है.
बुध के स्वयं की राशि मिथुन में गोचर करने की वजह से भद्र राजयोग का निर्माण हो गया है. इस राजयोग की वजह से तीन राशि के जातकों को अब से भाग्य का भरपूर सहयोग मिलेगा, धन लाभ और तरक्की मिलने के भी संकेत है. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही 3 राशियों के बारे में जानकारी दें.
भद्र राजयोग चमकाएगा इन राशि के जातकों की किस्मत
मिथुन राशि: बुध का गोचर इस राशि के लग्न भाव में हुआ है, जिस वजह से इस राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो गए हैं. कार्य में भी निश्चित रूप से आपको सफलता मिलेगी, धन लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे. यदि आप पिछले कई समय से नौकरी की तलाश कर रहे है तो अब आपकी यह तलाश खत्म होने वाली है. व्यापार में भी आप अच्छी पार्टनरशिप कर सकते हैं.
तुला राशि: इस राशि के जातकों के लिए बुध का राशि परिवर्तन काफी अच्छा साबित होगा, भद्र राजयोग की वजह से इन्हें भाग्य का भी सहयोग मिलेगा. इनका शादीशुदा जीवन काफी अच्छा रहेगा, करियर और कारोबार के सिलसिले में आपको लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है. इस दौरान आपको कई स्त्रोतों से आय प्राप्त होगी.
धनु राशि: इस राशि के जातकों के लिए भद्र राजयोग किसी वरदान से कम नहीं है. बुध का गोचर इस राशि के सातवें भाव में हो रहा है, ऐसे में साझेदारी करने से आपको मुनाफा होगा. व्यापार में भी आप अच्छा लाभ कमाएंगे. अविवाहित लोगों के रिश्ते हो सकते हैं और जो लोग वैवाहिक जीवन में पहले से ही है, उनके लिए मौजूदा समय काफी अच्छा है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!