ज्योतिष | हिंदू धर्म में छठे महीने को भाद्रपद या भादो के नाम से जाना जाता है. 1 सितंबर से इस महीने की शुरुआत हो चुकी है जो 29 सितंबर तक जारी रहने वाला है. भाद्रपद के महीने को भगवान श्री कृष्ण जी को समर्पित माना जाता है. इसी महीने में भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था, इसी उपलक्ष में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व भी मनाया जाता है. आज की हमारी इस खबर में हम आपको बताएंगे कि भाद्रपद का महीना (Bhadrapada Month) किन राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है.
इन राशि के जातकों के लिए अच्छा होगा भाद्रपद का महीना
मेष राशि: इस राशि के जातकों के लिए भादो का यह महीना काफी अच्छा रहने वाला है, करियर में भी सफलता मिल सकती है. आपके द्वारा किए गए कार्य की सराहना होगी, व्यापारियों को मुनाफा हो सकता है. नौकरी पेशा करने वाले लोगों को भी नए अवसर प्राप्त हो सकते है.
कर्क राशि: 29 सितंबर तक इस राशि के जातकों का अच्छा समय रहने वाला है, इस दौरान इन्हें अपने करियर में भी सफलता मिलेगी. कुल मिलाकर आपका समय काफी अच्छा रहने वाला है, आय में वृद्धि होने के भी बनेंगे. आपको काफी सोच समझकर फैसला लेने की आवश्यकता है.
कन्या राशि: इस राशि के जातकों के लिए भाद्रपद का महीना काफी खास होने वाला है, आपका कार्य स्थल पर उच्च अधिकारियों के साथ संपर्क भी हो सकता है. आपके द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा होगी, मान- सम्मान में वृद्धि होने के योग बन रहे हैं. धन लाभ होगा, आपकी आर्थिक स्थिति भी काफी प्रबल रहने वाली है.
वृश्चिक राशि: इस राशि के जातकों के लिए भादो का महीना काफी अच्छा रहने वाला है. इस दौरान आपको नौकरी में भी तरक्की मिल सकती है. व्यापार में वृद्धि होने के योग बनेंगे, इस दौरान कोई बड़ी उपलब्धि आपको मिल सकती है.
कुंभ राशि: भाद्रपद का यह महीना इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा साबित होगा,आपकी आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी जो भी जातक नौकरी की तलाश में थे उनकी वह तलाश खत्म हो जाएगी, करियर संबंधित परेशानी अभी अब दूर हो जाएंगी. जल्द ही आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!