26 या 27 अक्टूबर किस दिन मनाए भाई दूज का पर्व, इस शुभ मुहूर्त पर करें अपने भाई को टीका

नई दिल्ली | वैसे तो दीपावली के अगले दिन गोवर्धन पूजा और उससे अगले दिन भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है. अबकी बार दिवाली से अगले दिन सूर्य ग्रहण था, जिस वजह से उस दिन गोवर्धन पूजा का पर्व नहीं मनाया गया. अब लोगों में भाई दूज के त्यौहार को लेकर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि वह 26 अक्टूबर यानी आज या फिर 27 अक्टूबर यानी कल, कब इस त्यौहार को मनाएं.

यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

bhai dooj

 

लोगों में असमंजस की स्थिति

बता दें कि भाई दूज के त्यौहार को भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक माना जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई को टीका करती है और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. भाई दूज को भाई टिका, यम द्वितीया, भ्रात द्वितीया आदि नामों से भी जाना जाता है. इस त्यौहार को कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

इस मौके पर बहने अपने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र और सुख समृद्धि की कामना करती है, भाई भी अपनी बहनों को उपहार या शगुन के रूप में भेंट देते हैं. इस दिन मृत्यु के देवता यमराज का भी पूजन किया जाता है. मान्यता है कि इस दिन मृत्यु के देवता यमराज अपनी बहन यमुना के बुलावे पर उनके घर भोजन करने के लिए पधारे थे. अबकी बार भाई दूज का त्योहार 26 अक्टूबर यानी आज और 27 अक्टूबर यानी कल दोनों ही दिन मनाया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit