करनाल | काला रंग का धागा बुरी नजर से बचाने में उपयोग किया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इसे बांधने से किसी भी नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा मिलता है. काला धागा अक्सर लड़कियों के पैर में बंधा हुआ ज्यादातर दिखाई देता है. वैसे तो आजकल लड़कियां इसे सुंदरता के लिहाज से भी बांधती हैं , क्योंकि पैरों में काला धागा उनकी सुंदरता को और अधिक बढ़ाता है परंतु इस फ़ैशन ट्रेंड के अलावा भी इसके कई फायदे हैं.
जैसे यदि आपको रात को बुरे सपने आते हैं या आपकी नींद बार-बार इन सपनों की वजह से खुलती है, तो आप भी काले रंग के धागे का इस्तेमाल कर सकते हैं. जिससे आपको भूत प्रेत या भय जैसे माहौल से छुटकारा मिलेगा. इसके साथ ही यह आपको हर नकारात्मक प्रभाव से बचाएगा.
बच्चों को गले में काला धागा बांधने से उन्हें बुरी नजर नहीं लगती है. जिससे उन्हें किसी भी माहौल में कोई दिक्कत नहीं होती क्योंकि अक्सर छोटे बच्चे नई जगह पर जाते हैं, तो बुरी नजर का शिकार हो जाते हैं. इसलिए उन्हें काला धागा इस प्रभाव से बचाएगा.
अतः आप भी काले रंग के धागे से सुंदरता बढ़ाने के साथ साथ इन अचूक उपायों को जानकर अपने व अपने परिवार वालों को बुरी नजर से बचा सकते हैं.